score Card

नहीं थम रही मुश्किलें! रणवीर अलाहाबादिया, आशिष चंचलानी और राखी सावंत को पुलिस ने भेजा समन

महाराष्ट्र पुलिस ने यूट्यूब शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में रणवीर अलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद रणवीर अलाहाबादिया, आशिष चंचलानी और राखी सावंत को समन भेजा है. रणवीर और आशिष को 24 फरवरी को पूछताछ के लिए तलब किया गया, जबकि राखी सावंत को 27 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया गया है.

महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने यूट्यूब शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में रणवीर अलाहाबादिया के विवादित बयान के बाद यूट्यूबर्स रणवीर अलाहाबादिया, आशिष चंचलानी और अभिनेत्री राखी सावंत को समन भेजा है. इस विवाद को लेकर पहले ही कई एफआईआर दर्ज हो चुकी थीं. समन भेजे जाने के बाद, रणवीर अलाहाबादिया और आशिष चंचलानी को 24 फरवरी को और राखी सावंत को 27 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है.

रणवीर अलाहाबादिया के विवादास्पद बयान पर FIR

रणवीर अलाहाबादिया, जो 'बीयर बाइसेप्स' के नाम से फेमस हैं, उन्होंने 'इंडिया का गॉट लेटेंट' शो में एक विवादित बयान दिया था. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए रणवीर को गिरफ्तारी और एफआईआर से सुरक्षा प्रदान की. हालांकि, अदालत ने उन्हें समाजिक मूल्यों का उल्लंघन करने के लिए कड़ी फटकार भी लगाई और कहा कि ये उनके दिमाग की गंदगी थी जिसे उन्होंने बाहर उगल दिया.

आशिष चंचलानी की याचिका पर सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए आशिष चंचलानी की याचिका पर भी गौर किया. उनके खिलाफ गुवाहाटी में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें उन पर ऑनलाइन शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप था. आशिष चंचलानी ने अपनी याचिका में एफआईआर को रद्द करने या मुंबई में स्थानांतरित करने की मांग की थी. अदालत ने इस पर महाराष्ट्र और असम सरकार से जवाब मांगा है.

राखी सावंत को भी समन

वहीं, एक्ट्रेस और टीवी स्टार राखी सावंत, जो इस शो के एक एपिसोड की मेहमान थी, उन्हें भी समन भेजा गया है. राखी सावंत को 27 फरवरी को पुलिस के सामने पेश होने का आदेश दिया गया है.

हाई कोर्ट ने आशिष चंचलानी को दी अंतरिम जमानत

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने मंगलवार को आशिष चंचलानी को अंतरिम जमानत दी. इसके अलावा, कोर्ट ने उन्हें जांच अधिकारी के सामने 10 दिनों के अंदर पेश होने का आदेश भी दिया. महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है. 

calender
21 February 2025, 04:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag