स्वास्थ्य मंत्री की कार्रवाई पर प्रमोद सावंत ने जताई नाराजगी, डॉक्टर को बरी करने का ऐलान
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा राज्य मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ डॉक्टर को झगड़े के कारण निलंबित करने के आदेश के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि डॉक्टर को निलंबित नहीं किया जाएगा.

गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे द्वारा एक वरिष्ठ डॉक्टर पर गुस्सा होने और उन्हें तुरंत निलंबित करने के आदेश देने के एक दिन बाद, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि डॉक्टर का निलंबन नहीं होगा. रविवार को प्रमोद सावंत ने इस घटना की समीक्षा की और स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद जनता को भरोसा दिलाया कि डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर को निलंबित नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार और मेडिकल टीम हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने डॉक्टरों की मेहनत और उनके जीवन रक्षक कार्यों की सराहना भी की.
.@INCIndia Party stands in full solidarity with Dr. Rudresh and Goa’s medical fraternity.
— Goa Congress (@INCGoa) June 8, 2025
We demand that CM @DrPramodPSawant immediately sack the most corrupt, arrogant, dangerously erratic, and unstable Health Minister intoxicated by power @visrane from the Cabinet.
This is…
मरीज का इलाज न करने का आरोप
यह विवाद तब शुरू हुआ जब शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री राणे बम्बोलिम में गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) पहुंचे. वहां एक शिकायत मिलने पर उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रेश कुट्टीकर पर मरीज का इलाज न करने और उसके साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. इस पर गुस्साए मंत्री ने डॉक्टर को तुरंत निलंबित करने का आदेश दे दिया. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
स्वास्थ्य मंत्री राणे की कड़ी आलोचना
गोवा कांग्रेस ने स्वास्थ्य मंत्री राणे की कड़ी आलोचना करते हुए उन्हें अहंकारी और भ्रष्ट बताया और बर्खास्तगी की मांग की. पार्टी ने कहा कि मंत्री के इस व्यवहार ने डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल गिराया है. कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है, तो वह मुख्यमंत्री के आवास तक मार्च करेगी.
This is Goa’s health Minister Vishwajeet Rane. He misbehaved and publicly humiliated a senior doctor at the Goa Medical College.
— Congress (@INCIndia) June 8, 2025
• ‘Take your hands out of the pocket while standing before me’
• ‘Take off your mask’
• ‘Suspend him immediately’
• ‘Get out of here, before my… pic.twitter.com/ugftr1nhcR
स्वास्थ्य मंत्री ने अपने व्यवहार को एक शिकायत पर प्रतिक्रिया बताया और भविष्य में ऐसा न दोहराने का आश्वासन दिया. इस पूरे विवाद ने गोवा की राजनीति में स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर सवाल खड़े कर दिए हैं.


