score Card

तमिलनाडु के मंदिर में प्रसाद बना ज़हर! 85 लोग फूड पॉइजनिंग से पीड़ित, अस्पताल में भर्ती

तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक मंदिर उत्सव के दौरान प्रसाद के रूप में परोसे गए भोजन को खाने के बाद कम से कम 85 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में एक मंदिर उत्सव के दौरान प्रसाद के रूप में परोसे गए भोजन को खाने के बाद कम से कम 85 लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए. घटना बुधवार को हुई, जब लोगों ने समारोह के बाद भोजन ग्रहण किया. बीमार पड़ने वाले लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. पीड़ितों को तुरंत पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर मरीजों को मदुरई के सरकारी राजाजी अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल के डीन ने जानकारी दी कि सभी मरीजों की हालत अब स्थिर है और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

करण की हालत बिगड़ने से मौत

यह मामला उस वक्त सामने आया है जब कुछ ही दिन पहले हैदराबाद में भी एक गंभीर फूड पॉइजनिंग की घटना घट चुकी है. 2 जून को एर्रागड्डा स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ (IMH) में 90 से ज्यादा मरीज दूषित भोजन के चलते बीमार पड़ गए थे. इनमें से एक मरीज करण की हालत बिगड़ने से मौत हो गई. करण मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती था. हैदराबाद के जिला कलेक्टर अनुदीप दुरिशेट्टी ने बताया कि 3 जून की सुबह तक 15 मरीजों में लक्षण दिखे थे और शाम होते-होते यह संख्या बढ़कर 70 से अधिक हो गई. सभी मरीजों को निगरानी में रखा गया है और आवश्यक उपचार दिया जा रहा है.

तेलंगाना सरकार ने अस्पताल के आहार ठेकेदार को किया बर्खास्त 

तेलंगाना सरकार ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए अस्पताल के आहार ठेकेदार जी. जयपाल रेड्डी को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है. उन्हें ठेके की शर्तों के गंभीर उल्लंघन और घोर लापरवाही का दोषी पाया गया. वहीं, तमिलनाडु में अधिकारी मंदिर उत्सव में परोसे गए भोजन के स्रोत और गुणवत्ता की जांच कर रहे हैं.

calender
11 June 2025, 11:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag