प्रियंका गांधी बनने जा रही हैं सास, जानिए कौन हैं रेहान वाड्रा की मंगेतर अवीवा बेग
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई के बाद उनकी मंगेतर अवीवा बेग चर्चा में हैं.फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर अवीवा बेग ने अपनी कला और रचनात्मक पहचान से अलग मुकाम बनाया है.

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के परिवार में खुशियों का माहौल है. उनके बेटे रेहान वाड्रा की सगाई की खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, रेहान ने दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली है. यह सगाई दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद एक बेहद निजी समारोह में संपन्न हुई.
बताया जा रहा है कि रेहान और अवीवा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे के करियर व रचनात्मक सोच को समझते हैं. सगाई के बाद अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों की शादी की तारीख कब तय होगी.
कौन हैं अवीवा बेग?
अवीवा बेग पेशे से फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया, कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की.
कम लोग जानते हैं कि अवीवा एक राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. खेल के मैदान से लेकर कैमरे के लेंस तक, उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है. अवीवा अपनी फोटोग्राफी के जरिए रोजमर्रा की जिंदगी की अनकही कहानियों को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं.
एटेलियर 11 की को-फाउंडर हैं अवीवा
अवीवा बेग एक फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी एटेलियर 11 की को-फाउंडर भी हैं. यह कंपनी देशभर की कई एजेंसियों, ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम कर रही है. उनके काम में जीवन की सादगी और उसकी जटिलताओं का सुंदर मेल देखने को मिलता है.
पिछले पांच वर्षों में अवीवा ने कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया है. इनमें मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023), इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ (2023), द क्वोरम क्लब में ‘द इल्यूज़री वर्ल्ड’ (2019) और इंडिया डिज़ाइन ID, K2 इंडिया (2018) शामिल हैं.
रेहान वाड्रा भी हैं विज़ुअल आर्टिस्ट
रेहान वाड्रा खुद भी एक विज़ुअल आर्टिस्ट हैं और बचपन से ही फोटोग्राफी में रुचि रखते हैं. मुंबई के कोलाबा स्थित कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE आर्ट हाउस में उपलब्ध उनकी प्रोफाइल के अनुसार, उनके पोर्टफोलियो में वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल फोटोग्राफी शामिल है.
2021 में रेहान ने नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में अपनी पहली सोलो प्रदर्शनी ‘डार्क परसेप्शन’ आयोजित की थी. इस प्रदर्शनी में उन्होंने कल्पना की आज़ादी, रोशनी और अंधेरे के बीच के रिश्ते को अपने अनुभवों के जरिए दर्शाया था. उन्होंने बताया था कि आंखों के एक हादसे के बाद उनका देखने का नजरिया बदल गया और उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी की ओर रुख किया.


