Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह के हत्या को लेकर राजस्थान में विरोध प्रदर्शन, तस्वीरों में देखें
Sukhdev Singh Gogamedi: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्या के विरोध में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मंगलवार को हमलावरों ने गोली मारकर गोगामेड़ी की हत्या कर दी थी.
Rajasthan Protest
राजधानी जयपुर के श्याम नगर स्थित गोगामेड़ी के आवास पर मंगलवार को पहुंचे हमलावरों ने बातचीत के दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
Rajasthan Protest
जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से जड़ा सीसीटीवी फूटेज काफी वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है की किस तरह से हमलावरों ने सुखदेव सिंह पर हमला किया.
Rajasthan Protest
राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से ही राजस्थान में तनाव का माहौल है. राज्य के अलग-अलग जगहों में विरोध प्रदर्शन जारी है. करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक कर प्रदर्शन किया.
Rajasthan Protest
करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्थान पुलिस ने दो शूटरों की पहचान की है.
Rajasthan Protest
राजस्थान पुलिस ने कहा कि दोनों हमलावरों की पहचान रोहित राठौड़ मकराना और नितिन फौजी के रूप में की गई है, नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है.