score Card

ईंधन या एयर ट्रैफिक? मुंबई से दिल्ली जा रही फ्लाइट की अमृतसर में इमरजेंसी लैंडिंग

Air India की मुंबई से दिल्ली A320 फ्लाइट ने मुंबई से अपने तय समय से आधे घंटे की देरी से उड़ान भरी थी. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण उड़ान में देरी हुई लेकिन ईंधन कम होने के कारण फ्लाइट को अमृतसर डायवर्ट कर दिया गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Air India Flight Divert: मुंबई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट को कम ईंधन के कारण अमृतसर हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग करनी पड़ी. यह घटना उस समय हुई जब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी हवाई यातायात के कारण फ्लाइट में देरी की सूचना दी गई. इस स्थिति ने यात्रियों के बीच चिंता पैदा की, लेकिन पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित रूप से अमृतसर डायवर्ट कर लिया.एयर इंडिया का यह A320 विमान सुबह 11 बजे मुंबई से रवाना हुआ था, जो अपने निर्धारित समय 10:30 बजे से आधा घंटा विलंब से उड़ा. यह घटना न केवल एयर इंडिया की फ्लाइट प्रबंधन प्रणाली पर सवाल उठाती है.

फ्लाइट लेट होने का कारण

एयर इंडिया की इस फ्लाइट को दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरना था. हालांकि, पायलट ने दोपहर 12:30 बजे यात्रियों को सूचित किया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर अत्यधिक हवाई यातायात के कारण उड़ान में 35 मिनट की देरी होगी. इस घोषणा ने यात्रियों में असमंजस की स्थिति पैदा कर दी, क्योंकि उड़ान पहले ही अपने निर्धारित समय से पीछे चल रही थी.

ईंधन की कमी और तुरंत निर्णय

पायलट ने 1.20 में बताया कि उड़ान में एक बार फिर 35 मिनट की देरी होने की संभावना है, लेकिन विमान में केवल 20 मिनट का ईंधन शेष है. इस गंभीर स्थिति को देखते हुए पायलट ने तुरंत फैसला लिया और विमान को अमृतसर हवाई अड्डे की ओर डायवर्ट कर दिया. पायलट ने कहा, “विमान में केवल 20 मिनट का ईंधन बचा है, इसलिए इसे अमृतसर हवाई अड्डे के लिए डायवर्ट कर दिया गया है.”

अमृतसर में सुरक्षित लैंडिंग

करीब एक घंटे की देरी के बाद, एयर इंडिया का यह A320 विमान अमृतसर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. वर्तमान में विमान अमृतसर हवाई अड्डे के पार्किंग क्षेत्र में खड़ा है. इस आपात लैंडिंग ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, लेकिन एयर इंडिया के ईंधन प्रबंधन और उड़ान योजना पर कई सवाल खड़े कर दिए. यात्रियों को अब आगे की जानकारी का इंतजार है कि उनकी दिल्ली यात्रा कब पूरी होगी.

calender
16 July 2025, 04:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag