पंजाब के मोहाली में पार्किंग को लेकर पड़ोसी से हुआ विवाद, हमले में गई वैज्ञानिक की जान

मृतक लंबे समय से बीमार था. उनकी दोनों गुर्दों में समस्या थी. जिसका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. मृतक का अपने पड़ोसी से कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, मोहाली में कार्यरत एक वैज्ञानिक की पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मौत हो गई. मृतक वैज्ञानिक की पहचान मोहाली के सेक्टर 66 निवासी अभिषेक (39 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक लंबे समय से बीमार था. उनकी दोनों गुर्दों में समस्या थी. उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज चल रहा था. मंगलवार देर शाम मृतक का अपने पड़ोसी से कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था. इस बहस के बाद झगड़ा शुरू हो गया और अभिषेक को धक्का दे दिया गया. जिससे वह जमीन पर गिर गया.आरोपी उसे तुरंत इलाज के लिए फोर्टिस अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

स्वजनों ने नहीं करवाई शिकायत दर्ज

इस मामले में फेज 11 थाना प्रभारी गगनदीप ने बताया कि उन्हें फोर्टिस अस्पताल से इस संबंध में सूचना मिली है, लेकिन परिजनों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. इस कारण अभी तक शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है और न ही कोई पुलिस कार्रवाई की गई है. हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका के बहनोई और उसका एक भाई झारखंड के रांची में रहते हैं. वह देर रात तक मोहाली पहुंचेंगे. इसके बाद वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे.

यह रही लड़ाई की वजह

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि पीड़ित वैज्ञानिक अभिषेक मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे काम से घर लौटे थे. उसने मोटरसाइकिल सड़क के किनारे खड़ी कर दी. इस बात को लेकर उसका आरोपी से विवाद हो गया. बहस के बाद आरोपियों ने धक्का-मुक्की भी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झगड़े के दौरान पीड़ित अभिषेक गिर गया और बेहोश हो गया. इसके बाद आरोपी खुद उसे अपनी थार कार में फोर्टिस अस्पताल ले गया. इस पर पीड़ित की मां का कहना है कि आरोपियों ने कार में भी उसके बेटे की पिटाई की थी. उसकी छाती पर मुक्का मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

आरोपी पहले भी लोगों से लड़ चुका

नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि आरोपी यहीं अपने घर में रहता है. वे आमतौर पर यहां किराए पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ते रहते हैं. उसने पहले भी कई महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया था. उन्होंने इस बारे में पुलिस से भी शिकायत की थी. लोगों का कहना है कि मुख्य आरोपी का पिता नाभा में काम करता है. वह यहां केवल शुक्रवार और शनिवार को ही आता है, लेकिन यहां रहने वाले दो लड़कों के पास अक्सर विभिन्न प्रकार के लड़के और लड़कियां आते रहते हैं. वे सारी रात शराब पीते हैं और ऊंची आवाज में संगीत बजाते हैं.

कई देशों में कर चुका हैं काम:

मृतक के मामा के बेटे ने बताया कि वैज्ञानिक बहुत प्रतिभाशाली थे. उन्होंने अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में काम किया था, लेकिन कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब रहने लगी, जिसके कारण उनके परिवार के लोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे. इसीलिए वह भारत आये. वह अपने पीछे दो बहनें और बुजुर्ग माता-पिता छोड़ गए हैं. उनके पिता पहले आभूषण के व्यवसाय में काम करते थे. बेटियों की शादी हो गई. कुछ समय पहले उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, उनकी बहन ने उन्हें किडनी दान की थी.

calender
13 March 2025, 01:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो