भारत में पांच ऐसी भूतिया जगह, जहां जाने से कांपते हैं लोग, लेकिन विदेशी टूरिस्ट घूमते हैं बेधड़क

देश के अलग-अलग हिस्सों में कई जगह भूतिया जगहों के नाम से फेमस हैं. मान्यता है कि इनमें भूत-प्रेत रहते हैं और कोई भी इन इमारतों के अंदर नहीं जा सकता. कुलाधारा, मुकेश मिल्स और भानगढ़ किला कुछ ऐसे प्लेस हैं, जहां लोग रात ही नहीं दिन में भी जाने से डरते हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अब तक आपने सिर्फ किस्से-कहानियों और फिल्मों में ही भूतों और भूतिया जगहों के बारे में सुना और देखा होगा. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं भारत में कुछ ऐसी जगहें जहां लोग दिन में भी जाने से डरते हैं. मान्यता है कि इन जगहों पर भूतों को निवास है, जो यहां गया वो फिर लौट कर नहीं आया. तो चलिए देर न करते हुए बताते हैं वो जगहें...

कुलधरा गांव

भारत का एक गांव कुलधारा है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह सबसे भूतिया गांव है. बताया जाता है कि यह गांव 1800 के दशक से खाली है. अब यह गांव नहीं रहा, बल्कि खंडहर बन चुका है. कुलधारा गांव 1291 में पालीवाल ब्राह्मणों ने बसाया था. 1825 में एक रात में कुलधारा और आसपास के गांव के 83 लोग अचानक गायब हो गए और उनका पता नहीं चला कि आखिर कहां चले गए.

मुंबई की मुकेश मिल्स

मुंबई की यह जगह भूतों के नाम से बहुत प्रसिद्ध है. यहां दिन के वक्त भी लोग जाने से डरते हैं. बताया जाता है कि 1980 में अचानक आग लगने की वजह से यह मिल बंद हो गई थी और तब से बंद पड़ी है. इस मिल में लोग अंदर नहीं जाते.

जमाली-कमाली मस्जिद

दिल्ली के कुतुबमीनार के पास स्थित स्थित ये मस्जिद अपने अंदर कई रहस्य समेटे हुए है. जमाली-कमाली मस्जिद अपनी भूतिया कहानियों के लिए बहुत फेमस है. ऐसा माना जाता है कि यहां की दीवारों के भीतर जिन्न वास करते हैं.

जतिंगा गांव

यह गांव देश के पूर्वोत्तर राज्य असम में स्थित है. बताया जाता है कि यहां हर साल लाखों पक्षी खुद ब खुद मर जाते हैं और इसके पीछे की वजह स्थानीय लोग भूतों को मानते हैं.

शनिवारवाड़ा किला

यह किला महाराष्ट्र के पुणे जिले में है. इसे भी भूतिया स्थान बताया जाता है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा की रात यहां कुछ रहस्यमय घटनाएं घटती हैं.

भानगढ़ किला

राजस्थान किलों के लिए बहुत फेमस है. जोधपुर का किला हो या जयपुर की दरवाजा...यहां की इमारतें पर्यटकों को बहुत लुभाती हैं. लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जगह भी है, तो पर्यटकों को बहुत डराती है. राजस्थान का भानगढ़ किला बेहद डरावना है. इस किले से चीखने चिल्लाने की आवाजें आती हैं. रात के वक्त इस किले में कोई नहीं जा सकता. 

calender
13 March 2025, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो