होली पर CM योगी का बड़ा तोहफा: जारी हुआ UP Police Constable का फाइनल रिजल्ट, 60,244 युवाओं को सरकारी नौकरी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है. होली के मौके पर सीएम योगी ने प्रदेश के युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. लाखों युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. इस भर्ती में 60 हजार से अधिक युवा चयनित हुए हैं. इसके साथ ही यूपी पुलिस में 30 हजार पदों पर नई वैकेंसी आने वाली है.

UP Police Constable Final Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 60,000 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखा जा सकता है. इस भर्ती परीक्षा में कुल 60,244 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिनके नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की सूची प्रकाशित की गई है. इस घोषणा से होली के मौके पर युवाओं को बड़ा तोहफा मिला है.
इससे पहले, लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को डीवी (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन), पीएसटी (फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट) और पीईटी (फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट) राउंड के लिए बुलाया गया था. चयन प्रक्रिया में अनारक्षित वर्ग के 24,102 पदों के लिए, ईडब्ल्यूएस के 6,024, ओबीसी के 16,264, एससी के 12,650 और एसटी के 1,204 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है.
यूपी पुलिस भर्ती Cut Off Marks:
- अनारक्षित वर्ग: 225.75926
- ईडब्ल्यूएस: 209.26396
- ओबीसी: 216.58607
- एससी: 196.17614
- एसटी: 170.03020
UPPBPB ने बताया कि भर्ती में चयनित उम्मीदवारों की सूची लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों, शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर तैयार की गई है. इसके अलावा, आरक्षण नीति का पालन करते हुए, उम्मीदवारों को उनकी श्रेणी के हिसाब से चयनित किया गया है.
चयनित उम्मीदवारों को अब 9 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले महीने की प्रारंभिक ट्रेनिंग (JTC) उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में होगी, जबकि बाकी की ट्रेनिंग विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों पर की जाएगी.
मेरिट और वेटिंग लिस्ट:
- मेरिट केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार की गई है. फिजिकल टेस्ट केवल क्वालिफाइंग है.
- यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने वेटिंग लिस्ट तैयार नहीं की है.
- यदि दो अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं, तो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी जो NCC 'B' सर्टिफिकेट, O Level सर्टिफिकेट, या प्रादेशिक सेना में दो साल का अनुभव रखते हैं. अगर इनमें से कोई भी दस्तावेज़ नहीं है, तो आयु के आधार पर चयनित उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी.
- फिर भी अगर अंक समान रहें, तो 10वीं के प्रमाणपत्र के आधार पर नाम की स्पेलिंग के क्रम से चयनित किया जाएगा.
यूपी पुलिस में आने वाली है 30 हजार नई वैकेंसी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में विधानसभा में घोषणा की थी कि यूपी पुलिस में 30,000 नई वैकेंसी निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि 2017 से अब तक 1.56 लाख पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और 60,200 पुलिसकर्मी भर्ती हो रहे हैं, जो जल्दी ट्रेनिंग के बाद यूपी पुलिस बल का हिस्सा बनेंगे. इसके बाद, नई भर्ती प्रक्रिया के तहत 30,000 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी, और इच्छुक उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.