Punjab News: लुधियाना में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, बदमाशों ने की फायरिंग

Punjab News: पंजाब के लुधियाना पुलिस ने कोहड़ा माछीवाड़ा रोड पर मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है. जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

Sagar Dwivedi
Sagar Dwivedi

Punjab News: पंजाब के लुधियाना में कोहड़ा माछीवाड़ा रोड पर स्थित गांव पंजेता के पास कमिश्नर रेट पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में हो गया. जिसमे एक बदमाश ढेर हो गया. आरोपी को पुलिस टीम गिरफ्तार करने आई थी. मगर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जवाबी फायरिंग में मारा गया. दोनों तरफ से करीब 15 से 20 गोलियां चलीं.

पुलिस के मुताबिक पंजाब के लुधियाना पुलिस ने कोहड़ा माछीवाड़ा रोड पर मुठभेड़ में एक बदमाश को मार गिराया है. जबकि तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस फायरिंग के दौरान पुलिस का एक एएसआई भी घायल हो गया और उसकी जांघ में गोली लग गई. जबकि एक पुलिस अधिकारी इसलिए बच गया क्योंकि उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. ये बदमाश करीब दो दर्जन डकैतियों और अन्य आपराधिक वारदातों में वांछित थे.

लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल ने बताया कि, ''लुधियाना पुलिस काफी समय से इस गैंग का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. सीएम ने भी इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था. यह गैंग कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, कई लोगों को गोली मार चुका है और उनसे लूटपाट कर चुका है. तीन सदस्य गिरोह के एक सदस्य को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और चौथे सुखदेव उर्फ ​​विक्की का पुलिस पीछा कर रही थी. आज क्रॉस फायरिंग में उसे मार गिराया गया.''

calender
13 December 2023, 10:37 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो