पुरी रथयात्रा भगदड़ के बाद सरकार का एक्शन, DM और SP का तबादला, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड
पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास रविवार को हुई भगदड़ के चलते दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद ओडिशा सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधिकारियों का स्थानांतरण किया और मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की.

पुरी के गुंडिचा मंदिर के पास रविवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की जान चली गई और करीब 50 अन्य घायल हो गए. इस घटना के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन और पुलिस अधीक्षक (SP) विनीत अग्रवाल के स्थानांतरण का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने घटना में प्रशासनिक लापरवाही की कड़ी निंदा करते हुए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया. ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.
प्रशासनिक लापरवाही के लिए सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री माझी ने इस घटना को 'अक्षम्य' बताते हुए कहा कि इस लापरवाही के कारण ही श्रद्धालुओं की जान गई. उन्होंने प्रशासनिक जांच का आदेश दिया है, जो विकास आयुक्त की निगरानी में होगी. इसके साथ ही, पुरी जिले के नए कलेक्टर के रूप में खुर्दा जिले के कलेक्टर चंचल राणा को नियुक्त किया गया है. पुलिस अधीक्षक विनीत अग्रवाल की जगह STF के DIG पिनाक मिश्रा को पुरी का नया SP बनाया गया है.
परिवारों को 25 लाख रुपये का मुआवजा
ओडिशा सरकार ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि सरकार पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी.
ये घटना कैसे हुई?
रविवार सुबह करीब 4 बजे जब श्रद्धालु गुंडिचा मंदिर के पास भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आए, तो वहां अचानक भगदड़ मच गई. पूजा सामग्री लेकर आ रहे दो ट्रकों के प्रवेश के बाद स्थिति और भी बिगड़ गई. जब श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए उत्तेजित हुए, तो वहां अफरा-तफरी मच गई, जिसके परिणामस्वरूप ये दर्दनाक हादसा हुआ.
मुख्यमंत्री ने जताई गहरी संवेदना
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहान महजी ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा- महाप्रभु के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अत्यधिक उत्साह ही इस घटना का कारण बना, जो ना केवल दुखद है बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है. मैं और मेरी सरकार समस्त जगन्नाथ भक्तों से क्षमा याचना करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़े हैं.


