score Card

यूक्रेन के इंडिपेंडेंस डे पर जगमगाया कुतुब मीनार, पीले और नीले यूक्रेनी ध्वज के रंगों से चमका, देखें Video

यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस 2025 पर दिल्ली का कुतुब मीनार पीले-नीले रंगों से जगमगाया, जो भारत की ओर से एकजुटता का संदेश था. 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र बने यूक्रेन में अब ये दिन रूस के खिलाफ संघर्ष और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन चुका है.

Ukraine Independence Day: यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस 2025 के मौके पर शनिवार शाम दिल्ली का ऐतिहासिक कुतुब मीनार पीले और नीले रंगों की रोशनी से जगमगा उठा. ये रंग यूक्रेन के राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक हैं. इस रोशनी ने ना केवल स्मारक को खास बना दिया बल्कि भारत की ओर से यूक्रेन के साथ एकजुटता और समर्थन का संदेश भी दिया. इस मौके पर पूरे यूक्रेन में राष्ट्रीय दिवस धूमधाम से मनाया गया. राजधानी की सड़कों पर झंडों की रौनक देखने को मिली और लोग पारंपरिक परिधानों में उत्सव का हिस्सा बने. 

कब मनाया जाता है यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस?

यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस हर साल 24 अगस्त को मनाया जाता है. ये दिन 1991 में सोवियत संघ से अलग होकर स्वतंत्र राष्ट्र बनने की घोषणा की याद दिलाता है. ये देश के सबसे अहम राष्ट्रीय पर्वों में से एक है, जो स्वतंत्रता, एकता और जनता के साहसिक संकल्प का प्रतीक है.

यूक्रेन में उत्सव की धूम

स्वतंत्रता दिवस पर यूक्रेन में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत समारोह और देशभक्ति से जुड़े आयोजन होते हैं. नागरिक अपने राष्ट्रीय ध्वज और पारंपरिक वेशभूषा को गर्व से प्रदर्शित करते हैं. ये दिन पूरे देश को एकजुट करने और राष्ट्रीय पहचान को मजबूत करने का प्रतीक बन चुका है.

जेलेंस्की का संदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने आधिकारिक एक्स (X) अकाउंट पर संदेश साझा करते हुए लिखा- हम उस आजादी की लालसा को याद करते हैं, जिसे लिथुआनिया, लातविया और एस्टोनिया के लोगों ने 'बाल्टिक वे' के माध्यम से प्रदर्शित किया था. हम उस एकता का सम्मान करते हैं, जिसे इन देशों ने अपनी स्वतंत्रता और आजादी के अधिकार की रक्षा करते हुए दिखाया. 

उन्होंने आगे कहा कि ..और आज हम बाल्टिक देशों की सच्ची एकजुटता की बेहद सराहना करते हैं, जो मूर्खतापूर्ण रूसी साम्राज्यवाद के सामने दिखाई गई है. जैसे आपने किया, वैसे ही हम भी अपने देश और अपने लोगों के स्वतंत्र जीवन के अधिकार की रक्षा कर रहे हैं और रूस के अधीन करने के प्रयास का मुकाबला कर रहे हैं. मिलकर हम यूरोपीय महाद्वीप पर स्थायी शांति लौटाएंगे और मानव गरिमा की रक्षा करेंगे. 

स्वतंत्रता दिवस की बढ़ती लोकप्रियता

साल 2013 तक यूक्रेन का स्वतंत्रता दिवस देश में सबसे कम लोकप्रिय राष्ट्रीय अवकाशों में गिना जाता था. लेकिन 2022 में रूस के हमले के बाद इसकी अहमियत और लोकप्रियता कई गुना बढ़ गई. अब ये दिन यूक्रेनी नागरिकों की एकता और संघर्ष का प्रतीक बन चुका है. फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर किए गए आक्रमण के बाद से स्वतंत्रता दिवस और ‘डिफेंडर्स डे’ की लोकप्रियता दोगुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है. ये दिन अब केवल एक राष्ट्रीय अवकाश नहीं, बल्कि जनता की आजादी और अस्तित्व की लड़ाई का प्रतीक बन चुका है.

calender
24 August 2025, 01:08 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag