Mallikarjun Kharge On Rahul Gandhi: इस समय चुनाव प्रचार में पुरी तरह से सभी राजनीतिक पार्टिया डुबी हुई है. इस बीच काग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को एक बयान देते समय उनकी जुबान फिसल गई जिससे सत्ता पक्ष का भी बयान आने लगा है. 

इस दौरान खरगे ने राजस्थान के अनूपगढ़ में जनसभा को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, राहुल गांधी जैसे नेताओं ने देश के लिए जान दे दी. हालांकि, उन्होंने इसे एक चूक बताया और कहा कि राजीव गांधी की जगह गलती से राहुल का नाम उनके मुंह से निकल गया. 

इस चूक वाले बयान पर भाजपा ने अधिकारिक (X) पर लिखा कि, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि, ये कब हुआ?

 

राजस्थान के अनूपगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री उन क्षेत्रों में हर जगह जा रहे हैं जहां चुनाव हैं... उन्होंने वो बातें कहना बंद कर दिया है जो वो कहा करते थे. वो कहते थे कि विदेश से काला धन वापस लाकर सबको 15 लाख रुपए दूंगा... वो कहते थे कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे... अब दस साल पूरे होने जा रहे हैं... किसानों से कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करेगी. क्या ऐसा हुआ?..