score Card

“आपके अधूरे सपनों को पूरा करना है पापा…”, राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर भावुक हुए राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "पापा, मैं आपके अधूरे सपनों को पूरा करूंगा. आपकी यादें हमेशा मेरा मार्गदर्शन करती हैं." राहुल ने पिता की तस्वीरें साझा करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बेटे राहुल गांधी ने उन्हें भावुक श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी ने अपने पिता के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की और दिल छू लेने वाला संदेश लिखा. उन्होंने कहा, "पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं. आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा."

राहुल द्वारा साझा की गई तस्वीरों में एक में राजीव गांधी बेटे राहुल के कंधे पर हाथ रखे मुस्कुरा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में राहुल वीर भूमि पर अपने पिता को श्रद्धांजलि देते नज़र आ रहे हैं. यह भावुक क्षण कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए भी गहरे असर वाला रहा, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संदेशों के माध्यम से राजीव गांधी को याद किया.

कांग्रेस अध्यक्ष और पीएम मोदी ने भी दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वीर भूमि पहुंचकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे और उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के योगदानों को याद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक्स पर लिखा, "आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

राजीव गांधी: आधुनिक भारत की नींव रखने वाले नेता

राजीव गांधी भारत के ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने टेक्नोलॉजी, संचार और पंचायती राज के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम उठाए. वे 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे और बहुमत वाली कांग्रेस सरकार का नेतृत्व करने वाले अंतिम नेता थे.

21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में चुनाव प्रचार के दौरान एलटीटीई (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम) के आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. आज जब उनके बेटे राहुल गांधी देश की राजनीति में विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं, तब राजीव गांधी की राजनीतिक विरासत और सपनों को पूरा करने का वादा कांग्रेस के लिए एक प्रेरणा बना हुआ है.

calender
21 May 2025, 12:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag