score Card

'पूरे देश में ड‍िस्‍टर्ब हैं..', राहुल गांधी का BJP पर हमला, रायबरेली से दिया बड़ा बयान

राहुल गांधी ने रायबरेली दौरे में बीजेपी पर लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए. वहीं, उनके कार्यक्रम से पहले प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री निदेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनावों में वोट चोरी की है. राहुल गांधी ने दावा किया कि महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक समेत कई राज्यों में ये गड़बड़ी पकड़ी गई है.

राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के वोटों में कोई कमी नहीं आई, लेकिन बीजेपी के वोट अचानक बढ़ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि ये बढ़त उन्हीं जगहों पर हुई जहां नए वोटर जुड़े और लगभग सभी नए वोटर बीजेपी के खाते में चले गए.

राहुल गांधी का BJP पर आरोप

डिडौली में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में हमारा गठबंधन जीता था, लेकिन चार महीने बाद तस्वीर बदल गई. तकरीबन एक करोड़ नए वोटर चुनाव सिस्टम में जोड़ दिए गए. ये सारे वोट बीजेपी के खाते में चले गए. लोकसभा और विधानसभा में हमारे वोट समान रहे, लेकिन बीजेपी के वोट अचानक बढ़ गए. ये साफ तौर पर वोट चोरी है.

राहुल ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से इस मामले की शिकायत की है. उनका आरोप है कि आयोग ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और नए वोटरों की लिस्टिंग पर सवालों को नजरअंदाज कर दिया.

बटोही रिसॉर्ट कार्यक्रम से पहले हुआ हंगामा

राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम रायबरेली के बटोही रिसॉर्ट में बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक का था. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) निदेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ कठवारा के पास धरने पर बैठ गए. धरना स्थल पर मौजूद समर्थक हाथों में- राहुल गांधी वापस जाओ लिखी तख्तियां लिए हुए थे. अधिकारियों ने मंत्री और उनके समर्थकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे डटे रहे.

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बावजूद विरोध जारी रहा और राहुल गांधी का काफिला बीच रास्ते में रोक दिया गया. बाद में काफी देर तक चले तनाव और बातचीत के बाद प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को हाईवे के दूसरे लेन से निकाला.

calender
10 September 2025, 04:55 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag