score Card

दिल्ली एयरपोर्ट पर बारिश का कहर, टर्मिनल-1 की छत गिरी, मचा हड़कंप; 49 फ्लाइट्स प्रभावित

तेज़ आंधी और बारिश ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 को नुकसान पहुंचाया, जहां छत का हिस्सा गिरने से अफरा-तफरी मच गई और 49 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार रात आए तेज तूफान और भारी बारिश ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) के टर्मिनल 1 पर कहर बरपा दिया. भारी बारिश के दौरान टर्मिनल-1 के बाहर का एक हिस्सा ढह गया. वीडियो और तस्वीरों में देखा गया कि टर्मिनल की बाहरी छत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई और जगह-जगह पानी भर गया. बारिश और तूफान के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही भी बुरी तरह प्रभावित हुई. दिल्ली एयरपोर्ट ने जानकारी दी कि 49 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जिनमें 17 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल थी.

80 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलीं हवाएं

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, शनिवार रात 11:30 बजे से रविवार सुबह 5:30 बजे के बीच दिल्ली में 81.2 मिमी बारिश दर्ज की गई. इस दौरान हवा की रफ्तार 82 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई, जिसने शहर के कई इलाकों में पेड़ उखाड़ दिए और बिजली आपूर्ति को प्रभावित किया.

एयरपोर्ट प्रशासन ने दी सफाई

दिल्ली एयरपोर्ट प्रबंधन ने बयान जारी कर बताया कि दिल्ली में 24 मई की रात तेज बारिश और आंधी का प्रभाव टर्मिनल 1 के आगमन क्षेत्र पर भी पड़ा. भारी पानी और हवा के दबाव के चलते बाहरी हिस्से पर लगे टेंशन फैब्रिक (तिरपाल संरचना) ने पानी निकासी को सक्षम करने के लिए प्रतिक्रिया दी. इसका उद्देश्य जलभराव से बचाव था और इससे टर्मिनल के अन्य हिस्सों को कोई संरचनात्मक क्षति नहीं हुई.

ग्राउंड स्टाफ की त्वरित कार्रवाई

एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा कि हालात सामान्य करने के लिए ग्राउंड टीमों ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे सुरक्षा और परिचालन में न्यूनतम व्यवधान रहा. यात्रियों की सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया गया.

शहर के कई हिस्सों में जलभराव और जाम

तेज बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया. मिंटो रोड से आई तस्वीरों में देखा गया कि एक कार पूरी तरह पानी में डूब गई. भारी बारिश के कारण शहर भर में ट्रैफिक जाम और धीमी गति से वाहन चलने की स्थिति बनी रही.

दिल्ली पहले भी झेल चुकी है मौसम का कहर

आपको बता दें कि बुधवार को भी दिल्ली में तेज धूल भरी आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश हुई थी, जिसके चलते कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी. तब हवाओं की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई थी.

calender
25 May 2025, 05:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag