पूर्वोत्तर में बारिश बनी आफ़त, अब तक 30 से ज़्यादा लोगों की मौत
मणिपुर में भारी बारिश और बाढ़ के बाद भारतीय सेना, असम राइफल्स और मणिपुर फायर सर्विस ने संयुक्त रूप से बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान शुरू किया है. इन बलों ने प्रभावित क्षेत्रों में समन्वित कार्रवाई करते हुए सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और राहत कार्य तेज़ किए.

पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है. अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों लोग प्रभावित हैं. असम, अरुणाचल प्रदेश, मिज़ोरम और मेघालय सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में हैं. मणिपुर, सिक्किम और त्रिपुरा में भी हालात गंभीर हैं.
रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट कर असम, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और मणिपुर के राज्यपाल से बात की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है. उन्होंने लिखा, "मोदी सरकार पूर्वोत्तर के लोगों के समर्थन में चट्टान की तरह खड़ी है."
असम में बिगड़ते हालात, सीएम सरमा ने दी चेतावनी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश से असम की नदियों में जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है. सिलचर, करीमगंज और हैलाकांडी जैसे क्षेत्रों में पहले से ही भारी बारिश हो रही है. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की.
कांग्रेस ने जताया समर्थन, प्रभावित जिलों में भेजे नेता
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि लखीमपुर और शिवसागर जैसे जिले बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं.
मणिपुर में सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन
मणिपुर में भारतीय सेना, असम राइफल्स और राज्य फायर सर्विस ने मिलकर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया. अब तक इंफाल ईस्ट और वेस्ट से करीब 1,500 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. सेना ने बताया कि वे पहले से ऐसी स्थिति के लिए तैयार थे और जैसे ही हालात बिगड़े, तुरंत कार्रवाई की गई.
त्रिपुरा और अरुणाचल में भी हालात नाजुक
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और राहत शिविरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. वहीं अरुणाचल प्रदेश में नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.
सिक्किम में फंसे हजारों पर्यटक
सिक्किम के मंगन जिले में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण लाचेन और लाचुंग में हज़ारों पर्यटक फंसे हुए हैं. पुलिस अधीक्षक देचू भूटिया ने बताया कि पुल टूटने और तीस्ता नदी के उफान के चलते राहत कार्य में कठिनाई हो रही है.
मौसम विभाग ने दी नई चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने 2 जून को असम, मेघालय, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.


