Raja Raghuvanshi Murder Case: पति की हत्या के बाद ट्रेन से यहां गई थी सोनम, मेघालय पुलिस का बड़ा अपडेट
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, पति की हत्या के बाद सोनम रघुवंशी शिलॉन्ग से ट्रेन के जरिए इंदौर पहुंची और फिर वाराणसी होते हुए गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया. इस दौरान वह अपने प्रेमी और सह-आरोपी राज कुशवाहा से भी मिली थी.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने उनके मर्डर के बाद शिलॉन्ग से इंदौर तक ट्रेन से सफर किया. इस सफर के दौरान वह सिलिगुड़ी से होकर गुजरी और 25 मई को इंदौर पहुंची. पुलिस का दावा है कि इंदौर में वह अपने कथित प्रेमी और इस हत्याकांड के सह-आरोपी राज कुशवाहा से भी मिली.
शिलॉन्ग के एसपी विवेक सिएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि सोनम 25 मई को इंदौर पहुंची और देवास नाका इलाके में किराए के एक कमरे में रही. वहां से वह एक कार किराए पर लेकर वाराणसी गई और फिर गाज़ीपुर के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण किया.
किसने रचा साजिश का जाल?
मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या की साजिश सोनम और राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी. योजना के मुताबिक, राज इंदौर में ही रुका जबकि तीन अन्य आरोपी आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी शिलॉन्ग पहुंचे. हत्या में जिस हथियार का इस्तेमाल हुआ, वह एक डाओ (छोटा कुल्हाड़ी जैसा हथियार) था, जिसे गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था. तीनों आरोपी शिलॉन्ग में सोनम और राजा के होमस्टे से महज एक किलोमीटर दूर एक होटल में ठहरे हुए थे. सोनम के पास सभी आरोपियों के मोबाइल नंबर थे.
शादी के बाद हनीमून बना मौत की वजह
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी. इसके बाद वे हनीमून मनाने पूर्वोत्तर भारत के शिलॉन्ग पहुंचे. 23 मई को दोनों नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटे बाद लापता हो गए. यह गांव उस जगह से करीब 20 किमी दूर है जहां राजा की लाश 2 जून को मिली.
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों ने राजा की बेरहमी से हत्या की और सोनम ने खुद को गायब दिखा दिया. बाद में वह उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सामने आई और आत्मसमर्पण कर दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की कार्रवाई
इंदौर के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश डंडोतिया ने बताया कि एक अदालत से ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद मेघालय पुलिस की 12 सदस्यीय टीम चारों आरोपियों राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी को लेकर शिलॉन्ग रवाना हुई. इंदौर पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चारों आरोपी 20 से 25 वर्ष की उम्र के हैं और किसी के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं है.
स्थानीय गाइड ने की पहचान
शिलॉन्ग के सोहरा क्षेत्र के एक टूरिस्ट गाइड ने पुलिस को जानकारी दी कि राजा और सोनम के साथ जो तीन युवक थे, उन्होंने उन्हें देखा था. मंगलवार को पुलिस द्वारा दिखाए गए कुछ फोटो के आधार पर गाइड ने एक आरोपी की पहचान भी की.
पूर्वोत्तर इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) द्वारा की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि राजा रघुवंशी के सिर पर किसी धारदार हथियार से दो बार वार किया गया था, जिससे उनकी मौत हुई.