score Card

राजा रघुवंशी का आखिरी वीडियो आया सामने, हत्या से कुछ घंटे पहले सोनम के साथ ट्रैकिंग करते दिखे

शिलांग हनीमून मर्डर केस में नया वीडियो सामने आया है जिसमें राजा और सोनम को ट्रैकिंग करते देखा गया है. वीडियो राजा की मौत से कुछ घंटे पहले का है. पुलिस जांच में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह द्वारा हत्या की साजिश रचने का खुलासा हुआ है. पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर SIT जांच शुरू हुई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया मोड़ आया है. हाल ही में एक पर्यटक द्वारा साझा किए गए वीडियो में राजा और सोनम को शिलांग के प्रसिद्ध डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज पर ट्रैकिंग करते हुए देखा गया है. यह वीडियो संभवतः राजा की मौत से कुछ घंटे पहले का है और इससे घटनाओं की समयरेखा पर नई रोशनी पड़ सकती है.

वीडियो में क्या दिखा?

पर्यटक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह 23 मई को शिलांग के डबल डेकर रूट ब्रिज पर ट्रैकिंग कर रहा था. वीडियो में राजा और सोनम को मावलखियात की ओर लौटते हुए देखा जा सकता है, जबकि पर्यटक नोंग्रियात की ओर उतर रहा था. गौरतलब है कि सोनम ने वही सफेद शर्ट पहनी हुई है जो पहले सीसीटीवी फुटेज में देखी गई थी और बाद में राजा रघुवंशी के शव के पास मिली थी, जिसे 2 जून को बरामद किया गया था.

हत्या की साजिश का खुलासा

राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश इंदौर में 11 मई को सोनम के साथ उनकी शादी से कुछ समय पहले रची गई थी और इसका मास्टरमाइंड राज कुशवाह है, जबकि महिला ने साजिश के लिए सहमति जताई थी. इंदौर के 29 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के आरोप में सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शिलांग की एक अदालत ने सोनम, उसके प्रेमी राज और तीन हत्यारों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस की जांच 

मेघालय पुलिस ने इस मामले में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है और सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद, परिवार ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. इस मामले ने मेघालय में पर्यटकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने कहा कि वे इस मामले की तह तक जाएंगे, जबकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताया और सोनम की तलाश के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है.

calender
16 June 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag