score Card

राजनाथ सिंह बोले: ब्रह्मोस भारतीय सेना की रीढ़, पाकिस्तान अब हमारी पहुंच में

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का हर इंच अब ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है और भारत अपनी रक्षा में पूरी तरह सक्षम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे भारत की आत्मनिर्भर रक्षा क्षमता और युवाओं के लिए रोजगार का प्रतीक बताया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि उसके क्षेत्र का हर इंच अब भारत की ब्रह्मोस मिसाइल की जद में है. उन्होंने यह बात उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में निर्मित मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाने के बाद कही. इस मौके पर उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत और भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं पर गर्व जताया.

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना 

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में हाल ही में सम्पन्न ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की सराहना की. उन्होंने कहा कि यह अभियान भारत की सैन्य क्षमता का एक झलक मात्र था. ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि जीत अब हमारे लिए एक आदत बन चुकी है. रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली ने इस ऑपरेशन में अपनी प्रभावशीलता सिद्ध की है और अब कोई भी दुश्मन भारत की मार से बच नहीं पाएगा.

उन्होंने ब्रह्मोस को सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि भारत की तकनीकी और रणनीतिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक बताया. राजनाथ सिंह ने कहा कि गति, सटीकता और शक्ति के मामले में ब्रह्मोस दुनिया की सर्वश्रेष्ठ मिसाइल प्रणालियों में से एक है. ब्रह्मोस भारतीय सशस्त्र बलों की रीढ़ बन चुकी है. उन्होंने कहा कि भारत अब किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में पूरी तरह सक्षम है.

ब्रह्मोस मिसाइल पर क्या बोले सीएम योगी? 

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली भारत की आत्मनिर्भर रक्षा व्यवस्था का उदाहरण है और यह दिखाती है कि देश अब अपनी सुरक्षा ज़रूरतों को स्वयं पूरा करने में सक्षम है. योगी ने कहा कि भारत अब अन्य मित्र देशों की रक्षा आवश्यकताओं में भी सहयोग कर सकता है.

मुख्यमंत्री ने ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए छह नोड्स में करीब 2,500 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई है, जिससे 15,000 से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है.

इससे पहले, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से लखनऊ में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइलों की पहली खेप को रवाना किया. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, यह उपलब्धि न केवल उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे (UPDIC) के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है, बल्कि यह भारत की रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी छलांग भी है.

calender
18 October 2025, 04:36 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag