score Card

केजरीवाल के शीश महल के खुलने वाले हैं कई राज! रेखा गुप्ता सरकार सामने लाएगी 3 CAG रिपोर्ट

5 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में शीश महल समेत तीन CAG रिपोर्ट पेश होगी. इस दौरान दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण पर भी चर्चा होगी. इन सभी मुद्दों पर सदन में तीखी बहस की संभावना है.

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नया साल राजनीतिक हंगामे के साथ शुरू होने वाला है. रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार 5 जनवरी से शुरू होने वाले सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कथित ‘शीश महल’ समेत तीन CAG रिपोर्ट पेश करेगी. साथ ही प्रदूषण के मुद्दे पर भी बड़ा प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमें पिछले 20 साल की सरकारों के कामकाज की समीक्षा होगी. इन दोनों मुद्दों पर सदन में तीखी बहस की संभावना है.

विधानसभा सत्र की तैयारी

दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सत्र की रूपरेखा बताई. चार दिन चलने वाले इस सत्र में 2-3 महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए जाएंगे. सरकार का फोकस पारदर्शिता और जवाबदेही पर है. मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा दबाई गई रिपोर्टों को अब सार्वजनिक किया जाएगा. 

प्रदूषण पर खुली बहस

सरकार प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष प्रस्ताव पेश करेगी. इसमें दिल्ली की मौजूदा प्रदूषण स्थिति, इसके कारण, सुप्रीम कोर्ट में दी गई पिछली सरकारों की रिपोर्टें और वैज्ञानिक सुझावों पर चर्चा होगी. कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में सभी सरकारों ने क्या किया और क्या नहीं किया, इसका पूरा हिसाब रखा जाएगा. 

उन्होंने विपक्ष से भी अपील की कि वे अपने कार्यकाल का ब्योरा लेकर आएं ताकि खुलकर विचार-विमर्श हो सके और भविष्य के लिए बेहतर उपाय निकाले जा सकें. 

सबसे बड़ा मुद्दा तीन CAG रिपोर्ट 

सत्र का सबसे बड़ा मुद्दा तीन CAG रिपोर्टें होंगी. पहली रिपोर्ट पूर्व मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के कथित शानदार नवीनीकरण यानी ‘शीश महल’ पर है. दूसरी रिपोर्ट 2022 तक दिल्ली जल बोर्ड की कार्यप्रणाली और अनियमितताओं पर विस्तृत है.

तीसरी रिपोर्ट उच्च शिक्षा क्षेत्र में 2023 तक हुए कथित भ्रष्टाचार को उजागर करती है. कपिल मिश्रा ने कहा कि ये रिपोर्टें पिछली सरकार के समय तैयार हुई थीं, लेकिन उन्हें सदन में पेश नहीं किया गया. अब नई सरकार इन्हें पटल पर रखकर पूरी पारदर्शिता दिखाएगी. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag