प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई, अवीवा बेग संग रिश्ते को मिली दोनों परिवारों की मंजूरी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की निजी ज़िंदगी से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है, जिसे दोनों परिवारों की सहमति भी मिल चुकी है.

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा को लेकर एक अहम निजी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से गर्लफ्रेंड रहीं अवीवा बेग को शादी के लिए प्रपोज किया है, जिसे अवीवा ने स्वीकार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों की ओर से इस रिश्ते को हरी झंडी मिल चुकी है.
सूत्रों के अनुसार, रेहान और अवीवा बीते सात सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सगाई को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन पारिवारिक सहमति के बाद इस रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. अवीवा बेग और उनका परिवार दिल्ली में रहता है.
कौन हैं रेहान वाड्रा?
25 वर्षीय रेहान वाड्रा अपने प्रसिद्ध राजनीतिक परिवार की पहचान से अलग अपनी एक अलग राह बना रहे हैं. उनका जन्म 29 अगस्त, 2000 को हुआ था. बचपन से ही रेहान की रुचि कला और फोटोग्राफी में रही है. वह सार्वजनिक मंचों पर कम ही नजर आते हैं, हालांकि कुछ राजनीतिक आयोजनों में उन्हें देखा गया है, लेकिन वह आमतौर पर मीडिया की सुर्खियों से दूरी बनाए रखते हैं.
पेशे से रेहान एक इंस्टॉलेशन और विजुअल आर्टिस्ट हैं. उन्हें यात्रा और प्रकृति फोटोग्राफी का खास शौक है, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती है. उन्होंने 'डार्क परसेप्शन' और 'द इंडिया स्टोरी' जैसी सोलो एग्जीबिशन आयोजित की हैं. इनमें से 'द इंडिया स्टोरी' कोलकाता में आयोजित हुई थी, जिसे कला जगत में सराहना मिली.
कब होगी शादी?
रेहान और अवीवा की शादी की तारीख को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. सूत्रों के अनुसार, शादी से जुड़ा फैसला दोनों परिवार आपसी सहमति और सुविधानुसार करेंगे.
कौन हैं अवीवा बेग?
अवीवा बेग भी पेशे से फोटोग्राफर हैं और कला जगत में उनकी अच्छी पहचान है. बीते पांच वर्षों में उन्होंने कई प्रतिष्ठित कला प्रदर्शनियों में हिस्सा लिया है. वर्ष 2023 में उन्होंने मेथड गैलरी के साथ ‘यू कैनॉट मिस दिस’ प्रदर्शनी में अपने काम को प्रस्तुत किया था. इसी साल इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर प्रोग्राम के तहत भी उनकी कला प्रदर्शित की गई.
इससे पहले अवीवा ने 2019 में द क्वोरम क्लब में आयोजित 'द इल्यूज़री वर्ल्ड' और 2018 में इंडिया डिजाइन आईडी, के2 इंडिया में अपनी फोटोग्राफी प्रदर्शित की थी. वह फोटोग्राफिक स्टूडियो और प्रोडक्शन कंपनी 'एटेलियर 11' की सह-संस्थापक भी हैं, जो देशभर के कई ब्रांड्स और एजेंसियों के साथ काम कर रही है.
वायनाड से सांसद हैं प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी वर्तमान में केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद हैं. उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी और चुनाव के दौरान दाखिल हलफनामे में अपनी और अपने पति रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति का विवरण साझा किया था.
रॉबर्ट वाड्रा की संपत्ति और कारोबार
हलफनामे के मुताबिक, रॉबर्ट वाड्रा की कुल संपत्ति 65.54 करोड़ रुपये है, जिसमें 37.9 करोड़ रुपये की चल और 27.64 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां शामिल हैं. उनके ऊपर करीब 10 करोड़ रुपये की देनदारियां भी दर्ज हैं. रॉबर्ट वाड्रा पेशे से कारोबारी हैं और उनकी कंपनी 'आर्टेक्स एक्सपोर्ट्स' हैंडीक्राफ्ट और कस्टम ज्वेलरी के कारोबार से जुड़ी है. इसके अलावा वह रियल एस्टेट सेक्टर में भी सक्रिय हैं.


