चांदी की कीमतों में जोरदार वापसी, एक दिन की बड़ी गिरावट के बाद फिर दिखी चमक
सोमवार की ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला. MCX पर 12 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज हुई, वहीं सोने के दामों में भी सुधार नजर आया.

मंगलवार को चांदी की कीमतों ने एक बार फिर जोरदार वापसी की है. सोमवार को ऐतिहासिक गिरावट झेलने के बाद मंगलवार सुबह निवेशकों की खरीदारी से चांदी के दाम तेजी से ऊपर चढ़ते नजर आए. हालांकि, मौजूदा स्तर अभी भी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे हैं, लेकिन बाजार में फिर से तेजी का माहौल बनता दिख रहा है.
सोमवार को चांदी ने इतिहास में पहली बार 2.50 लाख रुपये प्रति किलो का स्तर पार किया था और कारोबार के दौरान यह 2,54,174 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी. लेकिन इसके बाद भारी मुनाफावसूली देखने को मिली. निवेशकों ने ऊंचे स्तर पर बिकवाली शुरू कर दी, जिससे बाजार बंद होते-होते चांदी के दाम करीब 30 हजार रुपये गिरकर 2.25 लाख रुपये से नीचे आ गए. यह बीते कई वर्षों में एक ही दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है.
मंगलवार को फिर चढ़े चांदी के भाव
सोमवार की तेज गिरावट के बाद मंगलवार को चांदी की कीमतों में मजबूती लौटी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों में 12 हजार रुपये से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई. कारोबार के दौरान चांदी 12,478 रुपये की बढ़त के साथ 2,36,907 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.
सुबह करीब 9:45 बजे चांदी 9,053 रुपये की तेजी के साथ 2,33,482 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी. एक दिन पहले चांदी 2,24,429 रुपये पर बंद हुई थी, जबकि मंगलवार को इसके कमजोर शुरुआत की आशंका जताई जा रही थी. इसके बावजूद बाजार खुलते ही इसमें खरीदारी देखने को मिली और यह 2,31,100 रुपये पर खुली.
निवेशकों में फिर दिखा भरोसा
विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी बड़ी गिरावट के बाद निवेशकों को चांदी सस्ते दामों पर खरीदारी का मौका मिला. यही वजह है कि मंगलवार को बाजार में दोबारा उत्साह देखने को मिला. जानकारों के अनुसार, मौजूदा उतार-चढ़ाव के बावजूद आने वाले कुछ हफ्तों में चांदी की कीमतें 2.75 लाख रुपये प्रति किलो तक जा सकती हैं. सोमवार की गिरावट के पीछे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति वार्ता से जुड़ी खबरों को भी एक कारण माना जा रहा है, खासतौर पर अमेरिका और यूक्रेन से जुड़ी चर्चाओं का असर कमोडिटी बाजार पर पड़ा.
सोने की कीमतों में भी तेजी
चांदी के साथ-साथ मंगलवार को सोने की कीमतों में भी सुधार देखा गया. वायदा बाजार में सोना सुबह करीब 9:50 बजे 733 रुपये की तेजी के साथ 1,35,675 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. कारोबार के दौरान सोना 1,36,044 रुपये प्रति 10 ग्राम के दिन के उच्च स्तर तक भी पहुंच गया. इससे पहले सोमवार को सोने के दामों में तेज गिरावट आई थी और यह 1,34,942 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोमवार को सोने में करीब 4,931 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी.


