score Card

इक्कीस रिव्यू: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ने छू लिया दिल, अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने किया इंप्रेस

बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसके बाद डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने पहला रिव्यू शेयर किया और धर्मेंद्र की यादगार परफॉर्मेंस और फिल्म की जमकर तारीफ की.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

इक्कीस रिव्यू: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखरी फिल्म 'इक्कीस' 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सोमवार को मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमे बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शामिल हुए। फिल्म इक्कीस से अमिताभ के नाती अगस्त्य नंदा ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया है। 

इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फिल्म का पहला रिव्यु शेयर किया है जिसमे वे धर्मेंद्र को याद कर भावुक हो गए. वही दूसरी ओर उन्होंने फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ की है.

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' की खासियत

मुकेश छाबड़ा ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "बस अभी 'इक्कीस' देखी. एक ऐसी फिल्म जो पूरी तरह दिल से बनाई गई है. एक कोमल, ईमानदार कहानी जो खत्म होने के काफी देर बाद भी आपके साथ रहती है."

उन्होंने आगे कहा, "धर्मेंद्र सर... क्या ग्रेस है, क्या गहराई है. अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो यह सचमुच दिल तोड़ने वाली बात है. आपने हमें कुछ बेहद इमोशनल और महत्वपूर्ण दिया है. आपकी कमी खलेगी, सर. जयदीप अहलावत को सलाम."

इस रिव्यू में फिल्म की संवेदनशीलता और धर्मेंद्र की अभिनय कला को बखूबी सराहा गया.

अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस ने जीता दिल

मुकेश छाबड़ा ने अमिताभ और जया बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा की एक्टिंग की भी तारीफ की. उन्होंने लिखा, "अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का गर्मजोशी से स्वागत, दोनों पर्दे पर बेहद खूबसूरत लगे हैं. मनमोहक आंखें और खूबसूरत केमिस्ट्री. अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी सचमुच चमकती है."

इसके अलावा विवान शाह और सिकंदर खेर की परफॉर्मेंस को भी मुकेश छाबड़ा ने सराहा.

डायरेक्टर श्रीराम राघवन की तारीफ

फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन की भी मुकेश छाबड़ा ने जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "श्रीराम राघवन वाकई मास्टर हैं. एक दिल को छू लेने वाली फिल्म काफी ईमानदारी से बनाई गई है."

देओल परिवार और फिल्मी सितारों की भावनाएं

स्पेशल स्क्रीनिंग में पूरा देओल परिवार मौजूद था. पिता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देख सनी और बॉबी देओल इमोशनल हो गए. इसके अलावा, सलमान खान की आंखें भी नम दिखाई दीं.

फिल्म 'इक्कीस' नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दर्शकों के लिए यह एक इमोशनल और यादगार अनुभव साबित होगी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag