Mahakumbh 2025: वसीम रिजवी के ऑफर पर बवाल! गुस्से से भड़का मुस्लिम समाज!
वसीम रिजवी ने 2021 में इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था. अपना नाम जितेंद्र नारायण सिंह सेंगर रख लिया है. उन्होंने मंगलवार को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. इसके बाद उन्होंने कहा कि महाकुंभ में स्नान करने के बाद उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है.
उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी मंगलवार को महाकुंभ पहुंचे.उन्होंने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.कहा कि संगम स्नान करने के बाद बहुत खुशी मिल रही है.उन्होंने घोषणा की कि अपनी खुशी से इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने वालों का स्वागत है.वह एक संगठन तैयार कर रहे हैं.जिसमें सनातन धर्म में आने वाले लोगों की आर्थिक मदद की जाएगी.कारोबार शुरू करने में भी सहायता की जाएगी.


