Article 370 पर SC का ऐतिहासिक फैसला, भड़के उमर अब्दुल्ला...जानें क्या कुछ कहा

Article 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को सही करार दिया है. फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Article 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को सही करार दिया है. सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था. जम्मू कश्मीर के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी. इस फैसले पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी प्रतिक्रिया दी है.

अनुच्छेद 370 पर आज एतिहासिक फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले को बरकरार रखा है. पांच जजों की संविधान पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को राहत देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं.

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, कहा कि फैसले से निराश हूं लेकिन हतोत्साहित नहीं हूं, संघर्ष जारी रहेगा. उमर अब्दुल्ला ने कहा, यहां तक पहुंचने में भाजपा को एक लंबा समय लगा है. दशकों लग गए. हम भी लंबी दौड़ के लिए तैयार हैं. गुलाम नबी आजाद के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, 'आज़ाद साहब सचमुच आज़ाद हैं. वह अपने पार्टी कार्यालय में आने के लिए स्वतंत्र हैं, जबकि हममें से कुछ लोग अपने-अपने गेट पर जंजीरों से बंद हैं. गुपकर रोड पर मीडिया कर्मियों को हमसे कोई प्रतिक्रिया लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है.मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मतलब ऐसी तैसी डेमोक्रेसी.'

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag