मेघालय में लापता इंदौर की महिला की तलाश, काले रेनकोट ने बढ़ाई रहस्य की गहराई
इंदौर निवासी नवविवाहित दंपत्ति 23 मई को रहस्यमयी तरीके से मेघालय में लापता हो गए थे. इसके बाद राजा की मौत की पुष्टि हो गई, लेकिन सोनम अभी भी लापता है.

मेघालय में हनीमून पर आए इंदौर निवासी नवविवाहित दंपत्ति राजा और सोनम रघुवंशी 23 मई को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए थे. राजा का शव एक गहरी खाई से बरामद कर लिया गया है, लेकिन उनकी पत्नी सोनम अब भी लापता हैं. खोजबीन के दौरान पुलिस को एक काला रेनकोट मिला है, जिसने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है.
पुलिस अधीक्षक विवेक सिम ने क्या कहा?
पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक सिम के अनुसार, यह रेनकोट एक दर्शनीय स्थल के पास मिला है, जिस पर कुछ संदिग्ध दाग हैं. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये खून के धब्बे हैं या कुछ और. अधिकारी ने कहा कि केवल फोरेंसिक जांच से ही इसकी पुष्टि हो सकेगी.
कोट की साइज 3XL है, जिससे यह तय कर पाना मुश्किल हो रहा है कि यह सोनम का है या नहीं. पुलिस उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों की मदद से रेनकोट की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
विशेष जांच दल गठित
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) गठित किया है. इसी दौरान घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया गया है, जिसे राजा की हत्या में इस्तेमाल किया गया होने का शक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.
20 मई को शिलांग हुए थे रवाना
राजा और सोनम रघुवंशी ने 11 मई को शादी की थी और 20 मई को अपने हनीमून के लिए शिलांग रवाना हुए थे. आखिरी बार परिवार ने उनसे 23 मई की दोपहर को बात की थी, जिसके बाद दोनों का मोबाइल फोन बंद हो गया.
अब पूरा मामला एक पहेली बन चुका है. राजा की मौत की पुष्टि हो चुकी है, लेकिन सोनम के लापता होने के पीछे की सच्चाई और उस काले रेनकोट का रहस्य अभी भी सामने आना बाकी है.


