score Card

एनडीए में सीट बंटवारे पर बनी बात, बिहार बीजेपी अध्यक्ष बोले- जल्द जारी की जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियाँ तेज हैं. भाजपा उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी करेगी, जबकि इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनी. जन सुराज पार्टी ने कुछ उम्मीदवार घोषित किए हैं. पहले चरण में नामांकन की धीमी शुरुआत हुई. चुनाव 6 व 11 नवंबर को होंगे, नतीजे 14 नवंबर को.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियाँ तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई जल्द ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि सीटों के बंटवारे को लेकर अंतिम सहमति बन चुकी है, और अब उम्मीदवारों की घोषणा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय संसदीय बोर्ड आगामी सप्ताहांत में उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक करेगा.

दिल्ली में हुआ तीन दिवसीय मंथन

जायसवाल ने बताया कि भाजपा नेतृत्व ने दिल्ली में तीन दिवसीय बैठक के दौरान चुनावी रणनीति और सीटों के बंटवारे पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन के लिए एक विशेष पैनल का गठन किया है. चूंकि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए उम्मीदवारों का चयन केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड के माध्यम से किया जाएगा." उनके अनुसार, शनिवार तक सीटों के बंटवारे की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी, और एक-दो दिनों में उम्मीदवारों के नाम सामने आ सकते हैं.

इंडिया ब्लॉक में असमंजस

दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक में अब तक सीटों के बंटवारे को लेकर स्पष्टता नहीं है. हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर एक बैठक हुई, लेकिन उसके बाद भी न तो उम्मीदवारों की सूची सामने आई है, और न ही सीटों के फ़ॉर्मूले पर कोई सहमति बनी है. इस बीच माकपा जैसे छोटे दलों का धैर्य टूटता नजर आ रहा है. पार्टी ने संकेत दिया है कि वह अपने दोनों वर्तमान विधायकों को नामांकन दाखिल करने के निर्देश देने जा रही है, जबकि अन्य 9 सीटों पर सहमति का इंतज़ार जारी है.

जन सुराज पार्टी ने शुरू की पहल

जहां अधिकांश प्रमुख दलों में अभी तक प्रत्याशियों की घोषणा नहीं हुई है, वहीं प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने कुछ उम्मीदवारों के नाम पहले ही घोषित कर दिए हैं. यह पार्टी इस बार नए चेहरों और अलग रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है.

पहले चरण में सुस्त शुरुआत

चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें 121 सीटों पर मतदान होगा. पहले दिन केवल दो ही लोगों ने नामांकन दाखिल किया, और दोनों ही किसी मान्यता प्राप्त दल से नहीं थे. इससे संकेत मिलता है कि बड़े दल अब तक प्रत्याशियों के चयन में उलझे हुए हैं.

चुनाव आयोग की तैयारियां जोरों पर

243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे 6 और 11 नवंबर को. मतगणना और नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को होगी. भारत निर्वाचन आयोग ने इसके लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं. इस सप्ताह आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में रिटर्निंग ऑफिसर्स (RO) और सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स (ARO) को नामांकन, चुनाव प्रबंधन और अन्य प्रक्रियाओं पर प्रशिक्षण दिया गया. यह 9 और 10 अक्टूबर को हुआ, जिसमें शंका समाधान और मूल्यांकन सत्र भी शामिल थे.

calender
11 October 2025, 08:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag