15 अगस्त से पहले सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुपवाड़ा से आतंकियों के 3 मददगार गिरफ्तार
स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के वजहामा हंदवाड़ा इलाके में आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है.

Aides of Terrorist Arrested: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के वजहामा हंदवाड़ा इलाके में आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इकबाल पंडित पुत्र शरीफदीन पंडित, सज्जाद अहमद शाह पुत्र बशीर अहमद शाह और अशफाक अहमद मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक के रूप में हुई है.
गिरफ्तारी के दौरान क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक पिस्टल, पिस्टल के दो कारतूस, एके-47 राइफल के 20 कारतूस और 20 पोस्टर बरामद किए गए है. सुरक्षाबलों का मानना है कि ये लोग सक्रिय आतंकियों को रसद और अन्य सहायता उपलब्ध करा रहे थे.
इसी बीच, बुधवार को उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सेना ने एक और घुसपैठ की कोशिश को विफल किया. यह घटना उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उड़ी के चुरुंडा क्षेत्र में हुई. मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी आतंकियों की इस कोशिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया.
BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा
इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए का शव पाकिस्तान रेंजर्स को सौंपा. यह घुसपैठिया कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ के मुताबिक, लगातार दी गई चेतावनियों के बावजूद उसने सीमा पार करने की कोशिश की और आक्रामक ढंग से बाड़ की ओर बढ़ा.
दो दिन पहले हुई इस घटना में बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उस पर गोली चलाई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में उसे इलाज के लिए एम्स जम्मू ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस से पहले घाटी में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं. आतंकियों की गतिविधियों पर सख्त नजर रखते हुए, घुसपैठ की हर कोशिश को विफल करने और आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.


