score Card

भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर पर राजद्रोह का मामला दर्ज, पहलगाम अटैक को लेकर किन आरोपों में फंसी सिंगर?

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर पर कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार पर हमले के कारण राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. उनके पोस्ट को पाकिस्तान में भी प्रसारित किया गया, जिससे राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचने का आरोप लगाया गया है.

भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर पर सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट के लिए राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. इस पोस्ट में उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमला सुरक्षा और खुफिया विफलता का परिणाम था. पुलिस ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में ये मामला दर्ज किया है, जिसमें गायिका पर आरोप है कि उनके बयान से राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचा और वो लोगों को धर्म और जाति के आधार पर अपराध करने के लिए उकसा रही हैं.

नेहा सिंह राठौर का विवादास्पद पोस्ट

नेहा सिंह राठौर के सोशल मीडिया पोस्ट ने विवाद खड़ा किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पहलगाम आतंकी हमले के नाम पर बिहार में वोट मांगेंगे, ठीक उसी तरह जैसे 2019 के पुलवामा हमले के बाद किया था, जिसमें 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे. ये पोस्ट पाकिस्तान में भी वायरल हो गई, जहां उनकी आलोचनाओं को मोदी सरकार के खिलाफ एक सशक्त बयान के रूप में लिया गया.

FIR में क्या कहा गया?

एफआईआर के मुताबिक, नेहा सिंह राठौर का पोस्ट राष्ट्र विरोधी था और इसके जरिए पाकिस्तान में भारतीय मीडिया की आलोचना की जा रही थी. आरोप है कि गायिका के बयानों को पाकिस्तान मीडिया में भारत के खिलाफ इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही गायिका पर आरोप है कि उन्होंने देश के कवि समुदाय की इज्जत और सम्मान को भी ठेस पहुंचाई.

नेहा ने क्यों किया था पीएम मोदी पर हमला?

नेहा सिंह राठौर ने 25 अप्रैल को अपने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो व्यक्ति जो रूस-यूक्रेन युद्ध को रोक सकता था, अपने ही देश में आतंकवादी हमले को क्यों नहीं रोक सका. इसके साथ ही, उन्होंने पीएम मोदी के समर्थकों को निशाना बनाते हुए कहा कि लोग उन्हें "राजनीतिकरण" करने से क्यों मना कर रहे हैं और सवाल पूछने से क्यों रोक रहे हैं. सिंगर ने ये भी आरोप लगाया कि राष्ट्रीयता की राजनीति के बावजूद लोग मारे जा रहे हैं और हिंदू-मुसलमान के बीच तनाव बढ़ रहा है.

नेहा का एक और विवादास्पद बयान

नेहा ने आगे ये भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 56 इंची छाती की बात करते हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग मारे जा रहे हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि पीएम मोदी पहलगाम हमले के नाम पर अब वोट मांगेंगे, जैसा कि पुलवामा हमले के बाद किया था.

calender
28 April 2025, 04:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag