score Card

Seema Haider News: 8 घंटे लगातार ATS ने पूछे सीमा हैदर से यह सवाल, आज भी करेगी पूछताछ

Seema Haider News: इस समय पूरे देश में सीामा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे सुर्खियों में हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ATS ने सोमवार यानी 17 जुनाई ........

Seema Haider News: इस समय पूरे देश में सीामा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के चर्चे सुर्खियों में हैं. वहीं उत्तर प्रदेश की टीम ATS ने सोमवार यानी 17 जुनाई 2023 को पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर से पूरे 8 घंटे कड़ी पूछताछ की. जिसके बाद आज भी सीमा से ATS पूछताछ करेगी. 

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान में रहने वाली सीमा हैदर और भारत का सचिन मीणा साल 2019 में पबजी (PUBG)नामक खेल-खेलते हुए दोनों का एक - दूसरे से संपर्क हुआ था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत के सिलसिला चलता रहा और न जाने कब दोनों को एक - दूसरे से प्रेम हो गया. सीमा के सिर पर सचिन के प्यार का जादू कुछ इस कदर चड़ा कि वह 13 मई 2023 को बस से नेपाल के रास्ते होते हुए भारत आ पहुंची. 

ATS ने किए सीमा हैदर से यह सवाल- 

ATS ने पाकिस्तानी दुल्हन सीमा हैदर से 17 जुलाई 2023 , सोमवार को करीब 8 घंटे कड़ी पूछताछ की. बता दें कि सीमा के ID Card high कमीशन भेजने के बाद से मालूम चला है कि उसके चाचा एक पाकिस्तानी आर्मी मे सूबेदार और भाई पाकिस्तानी सैनिक के रुप में काम करता है. सीमा से अब इस बात को लेकर अब ATS मंगलवार को भी पूछताछ करने वाली है. वहीं बात करें सोमवार को की गई पूछताछ के बारे में कि ATS ने सीमा से क्या - क्या सवालात करे तो, आइए जानते हैं-  

सवाल नं. - 1 , तुम दुबई से नेपाल के रास्ते भारत कैसे आईं?

सवाल नं. -2, 4 बच्चों के साथ तुम कराची से शारजाह किस तरह पहुंची?

सवाल नं. -3, शारजाह और नेपाल में कितने दिन रुकी थी और वहां किन - किन से मिली?

सवाल नं. - 4 , Passport, viza आदि कागजात बनवाने में किसकी मदद ली थी?

सवाल नं. - 5, पाकिस्तानी कागजातों मे तुम्हारी उम्र 21 साल क्यों है?

सवाल नं. 6, मरिया खान के नाम से आपका pubg अकाउंट क्यों है?

सवाल नं. - 7, सचिन से कॉन्टेक्ट करने के लिए किस - किस नम्बरों का इस्तेमाल किया?

सवाल नं. - 8, आपके पास कितने मोबाइल फ़ोन हैं?

सवाल नं. - 9, पाकिस्तान में आप किस सिम कार्ड का इस्तेमाल किया करती थीं वह क्यों तोड़ दिया?

सवाल नं. - 10, सचिन से बता करने के लिए हॉटस्पॉट का उपयोग क्यों किया?

सवाल नं. - 11, सचिन के परिवार को इतनी आसानी से कैसे मना लिया?

सवाल नं. - 12, सचिन के परिवार से कब से संपर्क है आपका? 

calender
18 July 2023, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag