Jammu: पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकियों को मार गिराया

Jammu: पुंछ के सिंधरा इलाके में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मार गिराया है. कल रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Jammu: जम्मू में पुंछ के सिंधरा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त ऑपरेशन में चार आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. बीती रात करीब 11 बजकर 30 मिनट पर  सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी. इसके बाद रात के समय निगरानी के लिए ड्रोन तैनात कर दिए गए थे.

मंगलवार तड़के सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. संयुक्त ऑपरेशन भारतीय सेना के विशेष बल, राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान के अलावा अन्य बलों ने हिस्सा लिया था. जानकारी के मुताबित, मारे गए चारो आतंकवादी विदेशी बताए जा रहे हैं. फिलहाल आतंकियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag