'पाकिस्तान से नजदीकी' या 'राजनीतिक सिनेमा'? हिमंत सरमा और गौरव गोगोई में तीखी नोकझोंक
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई पर ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान यात्रा का गंभीर आरोप लगाया है, जिसकी जांच SIT करेगी.

असम की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और हाल ही में नियुक्त असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि गौरव गोगोई ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के न्यौते पर पाकिस्तान यात्रा की थी और उनके पास इस संबंध में विश्वसनीय इनपुट्स हैं.
हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि गौरव गोगोई का ये दौरा केवल व्यक्तिगत नहीं था, बल्कि ये एक गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है जिसकी जांच अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि SIT की रिपोर्ट 10 सितंबर को सार्वजनिक की जाएगी.
ये अंत नहीं, शुरुआत है: हिमंत बिस्वा सरमा
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ये स्वीकार कर ही लिया कि वो पाकिस्तान गए थे. लेकिन ये अंत नहीं, बल्कि एक गंभीर मुद्दे की शुरुआत है. सीएम ने आगे कहा कि ये कोई सामान्य यात्रा नहीं थी, बल्कि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय की ओर से मिला निमंत्रण था, ना कि विदेश या सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से. उन्होंने ये भी कहा कि हमारे पास वो दस्तावेज है जो इस निमंत्रण को प्रमाणित करता है. ये अत्यंत गंभीर मामला है और आगे इस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये सिर्फ एक C-ग्रेड सिनेमा है- गौरव गोगोई
कांग्रेस सांसद गोगोई ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी पाकिस्तान यात्रा 2013 में उनकी पत्नी के पेशेवर प्रोजेक्ट के सिलसिले में हुई थी. करीब 14-15 साल पहले मेरी पत्नी, जो पब्लिक पॉलिसी की विशेषज्ञ हैं, एक दक्षिण एशिया जलवायु परिवर्तन परियोजना पर पाकिस्तान में काम कर रही थीं. मैं एक बार उनके साथ गया था.
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमने कुछ भी गैरकानूनी किया होता, तो 11-12 साल पहले केंद्र में कौन था? एजेंसियां तब क्या कर रही थीं?
'सीएम एक ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे हैं'- गौरव गोगोई
गौरव गोगोई ने मुख्यमंत्री पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ट्रोल बताया और कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति को लेकर मैं चिंतित हूं. मैं उनके रडार पर क्यों हूं, ये सिर्फ वही जानते हैं. ये बयान तो पागलपन की हद तक पहुंच चुका है. उन्होंने आगे लिखा- मुख्यमंत्री जो स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं, वो किसी बी-ग्रेड फिल्म से भी खराब है. एक झूठ छिपाने के लिए कई झूठ बोले जा रहे हैं.


