score Card

10 दिनों तक झेलती रही मानसिक पीड़ा... राधिका यादव की दोस्त ने खोले राज; बताया कैसे घुट रही थी खिलाड़ी

हरियाणा की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में उसकी दोस्त हिमांशिका सिंह ने पिता पर तीन दिन पहले से हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज दावा किया है.

हरियाणा की उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या मामले में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सनसनी फैला दी है. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए इस वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका के पिता दीपक यादव ने तीन दिन पहले ही उसकी हत्या की योजना बना ली थी. गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित घर में 10 जुलाई को हुई इस हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.

हिमांशिका के मुताबिक, राधिका पिछले 10 दिनों से मानसिक रूप से बेहद परेशान थी. उसने अपने पिता से कहा था कि वह उनकी सभी शर्तें मानने को तैयार है, लेकिन इसके बावजूद पिता दीपक यादव ने उसे चार गोलियां मार दीं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.

‘पिता के मन में कोई भाव नहीं था’

हिमांशिका ने वीडियो में भावुक होकर कहा कि मैं राधिका के बेहद करीब थी, उसे अच्छे से जानती थी. वह बहुत ही सुलझी हुई लड़की थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से बहुत कुछ झेल रही थी. उसने अपने पिता से कहा था कि वो जैसा कहेंगे वैसा करेगी, उनके अनुसार ही जिंदगी जीएगी, फिर भी उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था.

‘पैरेंट्स की पाबंदियों से घुट रही थी राधिका’

हिमांशिका ने इससे पहले भी एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि राधिका के माता-पिता बेहद सख्त और समाज की बातों को लेकर संवेदनशील थे. राधिका को तस्वीरें खिंचवाना और वीडियो बनाना बहुत पसंद था, लेकिन माता-पिता के दबाव में उसने ये सब छोड़ दिया क्योंकि वे सोचते थे कि समाज क्या कहेगा. उन्हें अपनी बेटी की आज़ादी से ज्यादा समाज की चिंता थी.

'जाति से बाहर शादी करना चाहती थी राधिका'

राधिका के गांव वज़ीराबाद के एक पड़ोसी ने भी इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी के पार्टनर के चुनाव से खुश नहीं थे. राधिका अपनी पसंद से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसका पिता चाहता था कि वह अपनी ही जाति में विवाह करे. वह बहुत पुराने ख्यालों वाला और कट्टर सोच रखने वाला इंसान था.

भावनात्मक श्रद्धांजलि वीडियो भी किया जारी

हिमांशिका ने एक और वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने राधिका की यादों को समर्पित एक इमोशनल ट्रिब्यूट वीडियो तैयार किया है. इसमें दोनों की पुरानी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स भी शामिल हैं.

बता दें कि 10 जुलाई को गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित घर में राधिका को उसके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से चार गोलियां मारी थीं. राधिका की पीठ पर गोली मारने के बाद दीपक मौके से फरार हो गया था, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

calender
13 July 2025, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag