score Card

Singer Zubeen Garg Death: इवेंट ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ हुआ FIR,असम पुलिस करेगी जांच

असम के फेमस सिंगर जुबिन गर्ग के निधन से प्रदेश स्तब्ध है. 52 वर्षीय जुबिन का शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हुआ. पोस्टमार्टम के बाद उनका शव शनिवार को दिल्ली और रविवार को गुवाहाटी पहुंचेगा. नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में प्रदर्शन से पहले इस दुखद घटना की जांच शुरू हो चुकी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Singer Zubeen Garg Death: असम के लोकप्रिय गायक जुबिन गर्ग के निधन की खबर से पूरे प्रदेश में शोक में डाल दिया है. शुक्रवार को सिंगापुर में निधन हुआ 52 वर्षीय सिंगर जुबिन गर्ग का पोस्टमार्टम सिंगापुर में पूरा कर लिया गया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि उनका शव शनिवार को नई दिल्ली पहुंचेगा और इसके बाद रविवार को गुवाहाटी पहुंचाया जाएगा. जुबिन गर्ग हाल ही में नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे जहां वे शनिवार को प्रदर्शन करने वाले थे. जुबिन गर्ग के निधन ने संगीत जगत के साथ-साथ उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है. इस दुखद घटना की जांच के आदेश भी जारी हो चुके हैं, ताकि मौत की असली सच्चाई सामने आ सके और यदि कोई विवाद हो तो उसका निष्पक्ष तरीके से समाधान किया जा सके.

पोस्टमार्टम की प्रक्रिया और शव की वापसी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि उनका पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है और शव उनके साथ मौजूद लोगों को भारतीय दूतावास के अधिकारियों की उपस्थिति में सौंप दिया गया है. शव को भारत भेजने से पहले सिंगापुर में एम्बाल्म किया जाएगा. यह शव शनिवार की रात नई दिल्ली पहुंचेगा और संभवतः रविवार की सुबह चार्टर्ड फ्लाइट से गुवाहाटी आएगा. सरमा ने यह भी कहा कि उन्होंने सिंगापुर के उच्चायुक्त साइमन वांग से घटना की विस्तृत जांच कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने पूरी सहमति देने का आश्वासन दिया है.

असम में तीन दिन का शोक घोषित

असम के मुख्य सचिव रवि कोटा ने भी X पर घोषणा की है कि 20 से 22 सितंबर तक राज्य में शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान कोई आधिकारिक मनोरंजन, भोज या समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे.

जांच और एफआईआर दर्ज

मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि जुबिन गर्ग के निधन से जुड़े कई प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई हैं. इनमें नॉर्थईस्ट फेस्टिवल के मुख्य आयोजक श्याम काणु महंता और उनके मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ मामले दर्ज हुए हैं. मैंने असम पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिया है कि सभी एफआईआर को सीआईडी को सौंपा जाए और एक समेकित केस के तहत पूरी जांच की जाएगी.

जुबिन गर्ग की मौत का कारण

सूत्रों के अनुसार जुबिन गर्ग सिंगापुर में असम के कुछ लोगों और अपनी टीम के सदस्यों के साथ एक यॉट पर थे. वे तैराकी कर रहे थे जब अचानक उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई और दौरा पड़ा. तुरंत सीपीआर दी गई और उन्हें सिंगापुर जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दोपहर 2:50 बजे IST ने करीब उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया

जुबिन गर्ग के शव को पहले उनके गुवाहाटी स्थित आवास ले जाया जाएगा जहां परिवारजन और करीबी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद शव सरुसजई स्टेडियम लाया जाएगा जहां जनता उन्हें अंतिम बार श्रद्धांजलि दे सकेगी.  उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम संस्कार के दिन राज्य में छुट्टी घोषित की जाएगी. शव को उनके पैतृक नगर जोर्हाट ले जाया जाएगा या नहीं, यह परिवार, उनके करीबी और संबंधित संगठनों से विचार-विमर्श के बाद तय किया जाएगा.

calender
20 September 2025, 03:12 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag