score Card

Video: साइकिल चला रही बच्ची के गले में फंसी च्यूइंग गम, युवाओं ने ऐसे बचाई जान

केरल के कन्नूर में एक आठ साल की बच्ची की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उसके गले में च्यूइंग गम फंस गई. सांसें रुकने लगीं तो मासूम घबरा गई, लेकिन मौके पर मौजूद युवाओं ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए उसकी जिंदगी बचा ली. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Viral Video: केरल के कन्नूर जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया. सड़क पर साइकिल चला रही एक आठ साल की बच्ची की जान अचानक खतरे में पड़ गई, जब उसके गले में च्यूइंग गम फंस गई. बच्ची सांस लेने के लिए जूझ रही थी और स्थिति बेहद गंभीर हो गई. लेकिन मौके पर मौजूद कुछ युवाओं की तत्परता ने मासूम की जिंदगी बचा ली.

यह घटना कन्नूर के पझैयांगड़ी इलाके के पल्लिकारां की है. मासूम बच्ची गले में फंसी च्यूइंग गम के चलते तड़प रही थी. उसकी हालत देखकर आसपास मौजूद लोग घबरा गए. अगर थोड़ी भी देर हो जाती, तो बच्ची की जिंदगी खतरे में पड़ सकती थी. सौभाग्य से वहां खड़े युवाओं ने समझदारी दिखाई और तुरंत प्राथमिक उपचार देकर बच्ची को नया जीवन दे दिया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची साइकिल पर खड़ी होकर च्यूइंग गम खा रही थी. कुछ ही देर में गम उसके गले में फंस गई और सांसें थमने लगीं. घबराई हुई बच्ची दौड़कर पास खड़े युवाओं के पास मदद मांगने पहुंची.

बच्ची की हालत देखकर पहले तो लोग घबरा गए, लेकिन तुरंत सक्रिय होकर एक ने बच्ची को सहारा दिया और उसकी पीठ थपथपाना शुरू किया. कुछ ही देर में गले में फंसी च्यूइंग गम बाहर निकल आई. इसके बाद बच्ची ने राहत की सांस ली. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. 

calender
20 September 2025, 02:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag