राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम और प्रेमी राज कुशवाह 13 दिन की न्यायिक हिरासत में
चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मेघालय के शिलांग स्थित जिला सत्र न्यायालय ने चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह को शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. यह फैसला एक हनीमून ट्रिप के दौरान पूर्व नियोजित साजिश के संदेह के बाद सामने आया, जिसने देशभर में सनसनी फैला दी.
सचिन रघुवंशी ने लगाए सोनम पर आरोप
सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने बताया कि पुलिस ने रिमांड की मांग नहीं की, लेकिन जांच अधिकारी ने न्यायिक हिरासत का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. इंदौर निवासी और मृतक राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने आरोप लगाया कि सोनम ने शुरुआती पुलिस हिरासत के दौरान जांच को गुमराह किया और कई अहम जानकारियां छिपाईं. उन्होंने मांग की है कि सभी आरोपियों को इंदौर लाकर गहन पूछताछ की जाए. सचिन ने सोनम के रिश्तेदारों और सहयोगियों की भी नार्को जांच की मांग की, यह आशंका जताते हुए कि इतने बड़े अपराध की साजिश में वह अकेली शामिल नहीं हो सकती.
राजा की मां उमा रघुवंशी ने भावुक होकर मीडिया से कहा कि मेरे बेटे को क्यों मारा गया? मुझे तब तक चैन नहीं मिलेगा जब तक सोनम खुद सच नहीं बताएगी. उन्होंने जांच एजेंसियों से आग्रह किया कि इस मामले की तह तक जाकर सच्चाई सामने लाई जाए. राजा रघुवंशी, ट्रांसपोर्ट कारोबारी थे. राजा ने 11 मई को सोनम से शादी की थी. 20 मई को वे हनीमून के लिए मेघालय गए और 23 मई को राजा लापता हो गए. 2 जून को चेरापूंजी के पास एक खाई में उनका शव मिला.
गाजीपुर में सोनम ने किया आत्मसमर्पण
शव की बरामदगी के बाद सोनम ने 8 जून को यूपी के गाजीपुर में आत्मसमर्पण किया. उसके बाद कथित प्रेमी राज कुशवाह और अन्य सहयोगियों को विभिन्न राज्यों से गिरफ्तार किया गया. मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो पूरे साजिश नेटवर्क और हत्या के पीछे के मकसद की पड़ताल कर रहा है.


