score Card

स्वास्थ्य में सुधार के बाद सोनिया गांधी घर लौटीं, डॉक्टरों की निगरानी जारी

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 15 जून से पेट में संक्रमण के चलते इलाज करा रही थीं. दिल्ली स्थित सर गंगा राम अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया कि अब उनकी हालत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. आगे उनका इलाज बाह्य रोगी के रूप में जारी रहेगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

गुरुवार को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से सोनिया गांधी को छुट्टी दे दी गई. उन्हें पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद 15 जून को भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने जानकारी दी कि 78 वर्षीय सोनिया गांधी की हालत अब स्थिर है और उन्हें आगे की चिकित्सा निगरानी के लिए घर भेजा गया है.

निगरानी में रहेंगी सोनिया गांधी

बीते चार दिनों से सोनिया गांधी को डॉक्टरों की सघन देखरेख में रखा गया था. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ. एस. नंदी और डॉ. अमिताभ यादव के मुताबिक, दवाओं से उन्हें राहत मिली और उनकी सेहत में सुधार हुआ है. अस्पताल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप ने बताया कि अब उनका इलाज घर से जारी रहेगा और वे आउटडोर पेशेंट के तौर पर निगरानी में रहेंगी.

गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी मां को अस्पताल से घर ले जाने पहुंचे. इससे पहले भी सोनिया गांधी को पेट से जुड़ी समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है. फरवरी 2025 में भी वे इसी अस्पताल में एक दिन के लिए भर्ती हुई थीं.

इससे पहले 7 जून को सोनिया गांधी हिमाचल प्रदेश के शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में नियमित जांच के लिए पहुंची थीं. उस समय भी उन्हें कुछ सामान्य स्वास्थ्य समस्याएं थीं.

 2022 में चिकित्सा जांच के लिए गई थीं अमेरिका

गौरतलब है कि सोनिया गांधी पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं. वर्ष 2022 में वे अमेरिका में चिकित्सा जांच के लिए गई थीं. उस यात्रा में उनके साथ राहुल गांधी भी मौजूद थे. उस दौरान उन्होंने संसद के मानसून सत्र का एक हिस्सा मिस किया था. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने उस वक्त उनके स्वास्थ्य को लेकर पार्टी की ओर से बयान जारी किया था और शुभचिंतकों का आभार जताया था.

calender
19 June 2025, 04:41 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag