score Card

जल्द ही फिल्मी पर्दे में नजर आएंगी वायरल महाकुंभ वाली मोनालिसा, गांव पहुंचे फिल्म निर्देशक, दिया आफर

बता दें कि कुछ दिन पहले महाकुंभ में सामान बेचने गई मोनालिसा का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था। ये वीडियो इतना वायरल हुआ कि हर कोई मोनालिसा की आंखे देकर खुश हो गया। मोनालिसा पढ़ी-लिखी नहीं हैं, लेकिन उन्हें फिल्में बेहद पसंद हैं। उनका कहना है कि उन्हें सोनाक्षी सिन्हा बहुत पसंद हैं। वैसे, लोग उनकी आंखों की तुलना मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से कर रहे हैं।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

वायरल गर्ल मोनालिसा की किस्मत बदल गई है। उनका सपना जल्द ही साकार होने वाला है। पिछले कुछ दिनों से उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने गई थीं, लेकिन अब वह वहां से अपने गांव लौट आई हैं। दरअसल, महाकुंभ के दौरान मोनालिसा के वीडियो बनाने की बाढ़ सी आ गई थी। इस बात से उसके परिवार वाले बहुत परेशान थे। सो, वे सभी मध्य प्रदेश लौट आए, लेकिन कब और कैसे किसकी किस्मत बदल जाए, यह कहना मुश्किल है। आपको जानकर हैरानी होगी कि मोनालिसा जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

निर्देशक बोले, काम करने के लिए तैयार मोनालिसा

जी हां, मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म का ऑफर मिला है और उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भी भर दी है। दरअसल, आज सुबह फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने बातचीत में बताया कि वह मोनालिसा की तलाश में प्रयागराज महाकुंभ गए थे, लेकिन उन्हें पता चला कि वह अब अपने गांव लौट चुकी हैं। फिर जब सनोज ने पता किया तो पता चला कि मोनालिसा मध्य प्रदेश के इंदौर के पास एक गांव महेश्वर में रहती है और सनोज वहां से चला गया। अंततः स्नोज महेश्वर में मिल गया और वह मोनालिसा के घर गया तथा उससे और उसके परिजनों से बात की।

एक्टिंग की लगेगी क्लासिस 

बातचीत के बाद मोनालिसा के परिवार ने स्नोज की आगामी फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' में काम करने की अनुमति दे दी। स्नोज ने हमें महेश्वर से एक वीडियो भी भेजा है, जिसमें उनके साथ मोनालिसा नजर आ रही हैं। वह कह रही है कि वह बहुत खुश है। इसके साथ ही स्नोज ने यह भी बताया कि मोनालिसा को अभी एक्टिंग क्लासेस की जरूरत है। स्नोज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी एक महीना बाकी है और तब तक वे मोनालिसा को एक्टिंग क्लास के जरिए प्रशिक्षित करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह मोनालिसा को फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में एक बेहतरीन रोल देने जा रहे हैं जो उनकी पहचान भी बनेगी।

 

calender
30 January 2025, 10:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag