score Card

परीक्षा की टेंशन होगी फुर्र... पीएम मोदी से रूबरू होंगे छात्र, दीपिका, विक्रांत, सद्गुरु समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

'परीक्षा पे चर्चा' (PPC) 2025 का आयोजन 10 जनवरी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा. जिसमें पीएम मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करेंगे. इस बार कार्यक्रम में दीपिका पादुकोण, सद्गुरु, विक्रांत मैसी सहित कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल होंगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' (PPC) 2025 के आठवें संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से संवाद करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार यह कार्यक्रम एक नए प्रारूप और शैली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें पीएम मोदी के साथ कई विशेषज्ञ भी शामिल होंगे. 

खास मेहमानों की रहेगी मौजूदगी

इस साल का यह संवादात्मक कार्यक्रम सितारों से सजा रहेगा और कई फेमस हस्तियां इसमें शिरकत करेंगी, जिनमें शामिल हैं:-

सद्गुरु
दीपिका पादुकोण
मैरी कॉम
अवनी लेखरा
रुजुता दिवेकर
सोनाली सबरवाल
फूडफार्मर (रेवंत हिमातसिंहका)
विक्रांत मैसी
भूमि पेडनेकर
टेक्निकल गुरुजी (गौरव चौधरी)
राधिका गुप्ता

कार्यक्रम का स्थान और तिथि

'परीक्षा पे चर्चा' 2025 10 जनवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में टाउन हॉल प्रारूप में आयोजित किया जाएगा. यह वार्षिक कार्यक्रम कक्षा 6 से 12 के छात्रों को परीक्षा के तनाव और दबाव से निपटने में मदद करने के लिए आयोजित किया जाता है. 

पंजीकरण और भागीदारी

PPC 2025 ने 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के अभूतपूर्व पंजीकरण के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. ऑनलाइन पंजीकरण 14 दिसंबर, 2024 से 14 जनवरी, 2025 तक चला. इस कार्यक्रम के दौरान चुने गए प्रतिभागियों को पीएम मोदी से सवाल पूछने का मौका मिलेगा. 

स्कूलों में आयोजित गतिविधियां (12-23 जनवरी 2025)

PPC की भावना को ध्यान में रखते हुए, इस दौरान स्कूलों में विभिन्न रोचक और प्रेरणादायक गतिविधियां आयोजित की गई:

देशी खेल सत्र
मैराथन दौड़
मीम प्रतियोगिता
नुक्कड़ नाटक
योग और ध्यान सत्र
पोस्टर-निर्माण प्रतियोगिता
प्रेरणादायक फिल्म प्रदर्शन
मानसिक स्वास्थ्य कार्यशालाएं व परामर्श सत्र
कविता/गीत/प्रदर्शन

परीक्षा पे चर्चा (PPC) की शुरुआत

'परीक्षा पे चर्चा' की शुरुआत 2018 में हुई थी. यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से परीक्षा से जुड़े तनाव को कम करने और बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी करने के उपायों पर चर्चा करते हैं.
 इस साल के नए प्रारूप और खास मेहमानों की मौजूदगी PPC 2025 को और भी खास बनाने वाली है.

calender
06 February 2025, 12:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag