नूंह में शुरू हुआ तब्लीगी जमात का जलसा, 5 लाख लोग शामिल होंगे
हरियाणा के नूंह में 19 से 21 अप्रैल तक तब्लीगी जमात का जलसा होगा, जिसमें 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. इस आयोजन में बीफ और बिरयानी पर रोक लगी है. मौलाना हजरत साद भी जलसे में शिरकत करेंगे, और अंत में अमन-शांति की दुआ की जाएगी.

हरियाणा के नूंह में आज शनिवार से तब्लीगी जमात का जलसा शुरू होने जा रहा है. यह जलसा नूंह के फिरोजपुर झिरका में 19 से 21 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें मौलाना हजरत साद भी शामिल होंगे. इस जलसे में करीब 5 लाख लोगों के आने की उम्मीद है. जलसा स्थल पर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं, जैसे बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, सुरक्षा, दमकल और पार्किंग की व्यवस्था.
इस जलसे की तैयारियों में जिला प्रशासन और तब्लीगी जमात दोनों ही सक्रिय हैं. आयोजन के लिए लगभग 20 एकड़ में टेंट और अन्य इंतजाम किए गए हैं. जलसे में 1000 से ज्यादा वॉलिंटियर्स और पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण में जुटे हैं. अधिकारियों ने जलसा स्थल के आसपास शौचालय और रास्तों से अतिक्रमण हटाने की व्यवस्था की है.
बीफ बिरयानी पर रोक
इस जलसे में बीफ बिरयानी पर रोक रहेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी ने भी अपनी गाड़ी गलत जगह पार्क न की हो. जलसा के अंतिम दिन 21 अप्रैल को देश में शांति, अमन और तरक्की के लिए दुआ की जाएगी.
इस्लाम का प्रचार-प्रसार
तब्लीगी जमात का उद्देश्य इस्लाम का प्रचार-प्रसार करना है, और यह संगठन दुनिया भर के 150 से ज्यादा देशों में फैला हुआ है. इसकी स्थापना 1926 में मौलाना इलियास कांधलवी ने दिल्ली के निजामुद्दीन में की थी.


