Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय हनीमून मर्डर में 'तंत्र-मंत्र' का ट्विस्ट, सोनम ने दरवाजे पर राजा से बंधवाई थी पोटली
Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान हुई रहस्यमयी हत्या में अब तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. मृतक के पिता का आरोप है कि उनकी बहू सोनम ने राजा पर काला जादू किया और उसी के चलते यह साजिश रची गई.

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हुई हत्या में अब तंत्र-मंत्र का एंगल सामने आया है. मृतक के पिता अशोक रघुवंशी का दावा है कि राजा की पत्नी सोनम ने उस पर काला जादू (तंत्र-मंत्र) किया था और इसी के तहत उसने राजा से घर के मुख्य दरवाजे पर एक 'बंडल' लटकवाया था, जिसे नजर उतारने का तरीका बताया गया था.
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और उनके तीन अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि यह हत्या महज लव ट्राएंगल का नतीजा नहीं हो सकती, और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
राजा के पिता ने सोनम पर लगाया तंत्र-मंत्र का आरोप
राजा रघुवंशी के पिता अशोक रघुवंशी ने बताया, "सोनम के कहने पर राजा ने हमारे घर के मुख्य दरवाजे पर एक पोटली जैसा कुछ लटकाया था. सोनम ने राजा से कहा था कि इससे घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगेगी. अब राजा की हत्या के बाद मुझे लगता है कि वह तंत्र-मंत्र पर विश्वास करती थी और उसी का इस्तेमाल मेरे बेटे पर किया."
उन्होंने आगे कहा कि उस पोटली को अब हटा दिया गया है और मांग की कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को फांसी दी जाए.
मां ने बताई बेटे बहू की मांगलिक होने की बात
राजा की मां उमा रघुवंशी ने बताया कि राजा और सोनम दोनों मांगलिक थे और दोनों की शादी लड़की वालों के पंडित द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त में की गई थी. शादी के बाद सोनम सिर्फ चार दिन ससुराल में रही और फिर परंपरा अनुसार मायके चली गई. उमा ने कहा, "हमने खुशी-खुशी उसे मायके भेजा. अगर वह कभी मिल गई तो मैं बस इतना ही पूछूंगी – आखिर क्यों मेरे बेटे को मारा?"
अचानक गायब हुए थे दोनों
राजा और सोनम 23 मई को मेघालय में हनीमून पर गए थे, तभी से दोनों लापता हो गए. राजा का शव 2 जून को बरामद हुआ. इसके बाद सोनम 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में संदिग्ध हालात में मिली, जहां उसने खुद को अगवा किए जाने की कहानी सुनाई. लेकिन पुलिस ने उसकी कहानी को झूठा बताते हुए कहा कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं, और फिर सोनम को गिरफ्तार कर लिया गया.
जांच में जुटी मेघालय पुलिस
मेघालय की डीजीपी इदाशिशा नोंगरांग ने कहा, "हम इस मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं. हमें नहीं लगता कि यह मामला सिर्फ एक प्रेम त्रिकोण तक सीमित है. यह बेहद असामान्य है कि शादी के कुछ ही दिनों में कोई पत्नी अपने पति के प्रति इतनी नफरत क्यों पालेगी."
उन्होंने आगे कहा, "हम हर एंगल की जांच कर रहे हैं. हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं और अब लूज एंड्स को जोड़ने का काम चल रहा है. हमारे पास एक मजबूत केस है."


