score Card

ट्रंप ने खारिज किया मैक्रों का ceasefire प्रस्ताव, बड़े कदम की ओर किया इशारा

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने जी7 समिट के दौरान दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजराइल के बीच संघर्षविराम कराने के लिए मध्यस्थता की पेशकश की थी. मैक्रों के अनुसार ट्रंप की मंशा एक शांतिफ्रस्त समझौता कराने की थी, लेकिन ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जी7 सम्मेलन बीच में लौटना पड़ा और उसका शांति प्रस्ताव से कोई लेना‑देना नहीं था.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने आरोप लगाया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इज़राइल के बीच संघर्ष के बीच मध्यस्थता कर शांति समझौते की पेशकश की थी. हालांकि, ट्रंप ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें जी7 सम्मेलन बीच में अकेले लौटना पड़ा और इसका शांति प्रस्ताव से कोई लेना-देना नहीं था.

ट्रंप ने अपने बयान में मज़ाकिया अंदाज में कहा कि जो कुछ उन्होंने किया वह “किसी सू-फायर (ceasefire) से कहीं बड़ा था” और आगे सुनने समझने के लिए “Stay Tuned!” होने का संदेश छोड़ा.

“मैक्रों की बातें बेसब्री पर आधारित”

जी7 समिट के दौरान मैक्रों ने पत्रकारों से कहा कि वास्तव में एक प्रस्ताव आया था कि मिलने और विचार-विमर्श करने का अवसर मिले. खासकर एक संघर्षविराम के लिए, ताकि आगे व्यापक चर्चा शुरू हो सके. इसके जवाब में ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा,“मुझे जी7 से लौटना पड़ा, लेकिन उसका कारण संघर्षविराम नहीं था. जो कुछ हुआ वह उससे भी ‘बड़ा’ था!”उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि असली वजह क्या थी, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक बुलाने का संकेत दिया.

संघर्ष जारी, दोनों ओर बढ़ रहे जनहानि के आंकड़े

ईरान-इज़राइल संघर्ष पांचवें दिन भी थमने का नाम नहीं ले रहा. इजरायली हमलों में अब तक इज़राइल में कम से कम 24 नागरिकों की मौत, जबकि ईरान में 224 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. इन हमलों में मिसाइल और ड्रोन से मुख्य रूप से सैन्य आधारों, मिसाइल भंडारों और परमाणु संस्थानों को टारगेट किया गया, लेकिन हिट residential इलाकों में भी हुआ.

मैक्रों-ट्रंप कूटनीति के बीच दूसरी वार्ता का अटकलें

अमेरिका के मध्य पूर्व विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और ईरानी विदेश कार्यालय के आब्बास अराघची के बीच संभावित मुलाकात की खबरें भी आई हैं, ताकि नाभिकीय समझौते और संघर्षविराम पर बात हो सके. हालांकि, इन खबरों का अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिली है.

ट्रंप की आपात बैठक और ईरान में धमाकों की गूंज

अपने अचानक लौटने के बाद ट्रंप ने व्हाइट हाउस की “सिचुएशन रूम” में नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुला ली. वहीं, ईरानी मीडिया ने मंगलवार तड़के तेहरान में तीन अलग-अलग जगहों पर इज़राइल के प्रोजेक्टाइल हमले की खबर दी, जहां से धुएं के गुब्बारे उठते देखे गए.

calender
17 June 2025, 12:18 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag