score Card

'20 महीने में हर घर में देंगे एक सरकारी नौकरी', तेजस्वी यादव ने किया बड़ा वादा, बोले- मेरा कर्म बिहार, मेरा धर्म बिहारी

Bihar Assembly Elections: बिहार चुनाव के मद्देनज़र तेजस्वी यादव ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी मिलेगी, जहां कोई नौकरी में नहीं है. उन्होंने इसे चुनावी घोषणा नहीं, बल्कि प्रण बताया और कहा कि विशेष कानून बनाकर 20 महीने में यह वादा पूरा किया जाएगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने एक बड़ा चुनावी वादा कर राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने जनता से वादा किया है कि अगर राज्य में उनकी सरकार बनती है, तो हर उस परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिसके पास पहले से कोई सरकारी नौकरी नहीं है. उन्होंने इस वादे को सिर्फ एक घोषणा नहीं, बल्कि अपना 'प्रण' बताया है. उन्होंने कहा कि मेरा कर्म बिहार के लिए है और मेरा धर्म बिहारी फर्स्ट है.

वादों में नहीं, काम में विश्वास

तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में स्पष्ट रूप से कहा कि वह केवल भाषण देने या जुमलेबाजी में विश्वास नहीं रखते, बल्कि जमीन पर काम करके दिखाना उनका लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं, वो करके दिखाते हैं. हमारी सरकार बनते ही हम हर परिवार को सरकारी नौकरी देने के लिए नया कानून बनाएंगे.

नौकरी का नवजागरण लाएंगे

तेजस्वी ने कहा कि राज्य में ‘नौकरी का नवजागरण’ शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन परिवारों में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी. इसके लिए एक विशेष अधिनियम बनाया जाएगा और सरकार गठन के 20 दिन के भीतर इसे लागू किया जाएगा. उन्होंने वादा किया कि 20 महीने के अंदर ऐसे कोई भी परिवार नहीं बचेंगे, जिनमें सरकारी नौकरी न हो.

कानून बनाकर सुनिश्चित की जाएगी नौकरी

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह योजना सिर्फ एक घोषणा नहीं है, बल्कि इसे कानूनी रूप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने के लिए एक नया अधिनियम लाया जाएगा, ताकि इसका लाभ हर उस परिवार को मिल सके जो आज तक सरकारी नौकरी से वंचित रहा है. यह कदम राज्य में रोजगार की दिशा में एक ऐतिहासिक बदलाव होगा.

वर्तमान सरकार पर तीखा हमला

अपने बयान में तेजस्वी यादव ने मौजूदा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 20 साल की सरकार ने बिहार के हर घर में डर और बेरोजगारी फैलाई है, लेकिन हम हर घर में सुरक्षा और रोजगार लेकर आएंगे. उन्होंने दावा किया कि उनका यह वादा सिर्फ चुनावी नहीं है, बल्कि इससे जुड़ी हर योजना पर पहले से काम किया जा चुका है.

जनता से अपील 

तेजस्वी ने जनता से अपील की कि वे इस बार बदलाव के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि युवा आज भी रोजगार के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं, लेकिन अगर उनकी सरकार बनी तो बिहार को आत्मनिर्भर और रोजगारयुक्त बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सपना नहीं, बल्कि एक ठोस कार्य योजना है जिसे लागू करना उनकी प्राथमिकता होगी.

calender
09 October 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag