score Card

'जेल में रहते हुए पिता बन गया आतंकी,' असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में पाकिस्तान की खोली पोल

असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताते हुए FATF की ग्रे लिस्ट में दोबारा शामिल करने की मांग की. उन्होंने लखवी को जेल में मिली सुविधाओं और पाकिस्तान की तकफीरी सोच को उजागर कर वैश्विक समुदाय से कड़ी कार्रवाई की अपील की.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे AIMIM प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए आतंकवाद के समर्थन के लिए कड़ी आलोचना की. उन्होंने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को जेल में 'विशेष सुविधा' दिए जाने का उदाहरण देते हुए पाकिस्तान की दोहरी नीतियों को बेनकाब किया.

असदुद्दीन ओवैसी ने अल्जीरिया में भारतीय प्रवासी समुदाय को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र बताया. साथ ही, वैश्विक समुदाय से मांग की कि पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए, ताकि उसकी आतंक समर्थक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके.

'FATF ग्रे लिस्ट आते ही शुरू हुई सुनवाई'

ओवैसी ने कहा कि जकीउर रहमान लखवी नाम का एक आतंकी था. दुनिया में कोई भी देश ऐसे आतंकी को जेल में बैठाकर पिता नहीं बनने देता. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हुआ. जैसे ही पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट में गया, उस पर केस की सुनवाई शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि ये साफ है कि जब तक पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं होता, वो आतंकियों को संरक्षण देता रहता है.

इस्लाम में निर्दोषों की हत्या की कोई जगह नहीं

ओवैसी ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वहां आतंकियों को धार्मिक स्वीकृति देने की मानसिकता है, जबकि इस्लाम निर्दोषों की हत्या की इजाजत नहीं देता. पाकिस्तान तकफीरी विचारधारा का केंद्र बन चुका है. वहां के आतंकी संगठनों की सोच में और अल-कायदा व दाएश की सोच में कोई फर्क नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि ‘तकफीरिज्म’ इस्लाम के खिलाफ है और इसका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करना जरूरी है.

'पाकिस्तान ने आतंकियों को ट्रेनिंग दी, पाला-पोसा'

AIMIM सांसद ने कहा कि पाकिस्तान ने ना केवल आतंकियों को पनाह दी, बल्कि उन्हें प्रशिक्षण भी दिया. चाहे पंजाब हो या कश्मीर, हर जगह एक ही नाम सामने आता है - पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुलेआम संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को बढ़ावा दे रहा है, जो अल-कायदा से वैचारिक रूप से जुड़ा हुआ है.

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने द करारा जवाब

ओवैसी ने कहा कि भारत ने 7 मई की रात लश्कर और जैश के लॉन्चपैड्स पर सटीक हमले किए और आतंकियों को उनके अड्डों में ही खत्म कर दिया. उन्होंने आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्रवाई को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक मजबूत संदेश बताया.

पाकिस्तान को रोकना विश्व शांति के लिए जरूरी: ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी ने दुनिया से अपील करते हुए कहा कि ये सिर्फ भारत का नहीं, पूरे दक्षिण एशिया का मुद्दा है. हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. अगर पाकिस्तान को नहीं रोका गया, तो ये हिंसा और तबाही पूरे क्षेत्र में फैल सकती है. दुनिया की शांति के लिए पाकिस्तान को नियंत्रित करना जरूरी है.

calender
01 June 2025, 10:15 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag