score Card

भारत में टेस्ला की एंट्री! मुंबई में खुला पहला शोरूम, कीमत भी आई सामने

भारतीय मार्केट में Tesla की ऑफिशियल एंट्री अब हो चुकी है. कंपनी ने मंगलवार को मुंबई के बीकेसी के मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया. इसी के साथ टेस्ला ने अपनी पहली कार Model Y की कीमतों का भी खुलासा किया. आइए जानते हैं भारत में ये कार किस दाम पर मिलेगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tesla India: दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकिंग कंपनी टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी ऑफिशियल एंट्री कर ली है. कंपनी ने मंगलवार को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के मेकर मैक्सिटी मॉल में अपना पहला शोरूम लॉन्च किया. यह शोरूम भारत में टेस्ला का मुख्य डिस्प्ले और कस्टमर एक्सपीरियंस सेंटर होगा, जहां ग्राहक गाड़ियों को नजदीक से देख सकेंगे और उनकी तकनीक को समझ पाएंगे.

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के तेजी से बढ़ते बाजार को देखते हुए टेस्ला की यह एंट्री बेहद अहम मानी जा रही है. यह कदम न केवल एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी के लिए एक बड़ा फैसला है, बल्कि भारत में ईवी क्रांति को और भी गति देने वाला साबित हो सकता है.

भारत में टेस्ला की ऑफिशियल एंट्री

टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, भारत में कंपनी अपनी शुरुआत Model Y SUV से करेगी. Model Y Rear-Wheel Drive की कीमत भारत में नकद भुगतान करने वाले ग्राहकों के लिए 60 लाख रुपये तय की गई है. वहीं, Long-Range Rear-Wheel Drive वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें टेस्ला के अन्य वैश्विक बाजारों की तुलना में कहीं अधिक हैं. अमेरिका में Model Y की शुरुआती कीमत $44,990, चीन में 263,500 युआन, और जर्मनी में 45,970 यूरो है.

इतनी ज्यादा क्यों हैं कीमतें?

भारत में टेस्ला की गाड़ियों की कीमतें ज्यादा होने का मुख्य कारण उच्च आयात शुल्क (import duty) है. कंपनी फिलहाल Model Y को पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में भारत ला रही है, जिससे इसकी लागत काफी बढ़ जाती है.

भारत में बेचे जाने वाले Model Y यूनिट्स को शंघाई स्थित गिगाफैक्ट्री (Gigafactory) से आयात किया जा रहा है. यह फैक्ट्री टेस्ला के वैश्विक बाजारों के लिए एक प्रमुख विनिर्माण केंद्र है. भारत के लिए अब तक 6 यूनिट्स मंगाई गई हैं, जिन्हें मुंबई शोरूम में डिस्प्ले और टेस्ट ड्राइव के लिए रखा जाएगा.

सुपरचार्जर और एक्सेसरीज भी इम्पोर्ट

टेस्ला ने भारत में केवल गाड़ियां ही नहीं, बल्कि लगभग $1 मिलियन (करीब 8.3 करोड़ रुपये) की सुपरचार्जर और एक्सेसरीज़ भी इम्पोर्ट की हैं. ये ज्यादातर चीन और अमेरिका से लाई गई हैं और जल्द ही मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में इंस्टॉल किए जाएंगे, ताकि शुरुआती ग्राहकों को चार्जिंग की सुविधा मिल सके.

सर्विस सेंटर और भविष्य की योजनाएं

मुंबई शोरूम के अलावा, कंपनी ने कुर्ला वेस्ट में एक सर्विस सेंटर भी तैयार किया है, जहां गाड़ियों की सर्विसिंग और आफ्टर-सेल्स सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा, टेस्ला का भारत में पहले से ही बेंगलुरु में रजिस्टर ऑफिस और पुणे में इंजीनियरिंग हब मौजूद है.

calender
15 July 2025, 11:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag