score Card

पटना में लापता ICICI मैनेजर की कुएं में मिली लाश, चप्पल और स्कूटी से हुई पहचान

राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. ICICI लोम्बार्ड में मैनेजर पद पर कार्यरत अभिषेक वरुण का शव एक खेत में बने कुएं से बरामद हुआ है. अभिषेक पिछले कई दिनों से लापता थे और अब उनकी स्कूटी, चप्पल और सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद यह मामला और भी रहस्यमय हो गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीते कुछ दिनों से लापता एक निजी बैंक के मैनेजर अभिषेक वरुण की लाश एक कुएं से बरामद हुई है. मृतक पटना के कंकड़बाग इलाके के रहने वाले थे और ICICI लोम्बार्ड में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. उनका शव बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं से मिला है. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

घटना के दिन अभिषेक ने अपनी पत्नी को रात में कॉल कर बताया था कि उनका एक्सीडेंट हो गया है, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया. अब जब स्कूटी, चप्पल और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं, तो कई सवाल उठ रहे हैं – क्या ये महज हादसा था, आत्महत्या या किसी साजिश का नतीजा?

खेत के कुएं से मिली लाश, चप्पल और स्कूटी भी बरामद

पुलिस को शव के पास ही अभिषेक की स्कूटी मिली है, जबकि खेत में उनकी चप्पलें भी बरामद हुई हैं. इन्हीं सामानों से शव की पहचान की गई. बेउर थाना की पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह कोई "सामान्य हादसा" नहीं लग रहा और सभी एंगल से जांच की जा रही है.

आखिरी बार पार्टी में देखा गया था अभिषेक

जानकारी के अनुसार, अभिषेक रविवार को अपने परिवार के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में गए थे. रात करीब 10 बजे उनकी पत्नी और बच्चे घर लौट आए, लेकिन अभिषेक पार्टी में रुक गए. इसके बाद रात 1 बजे अभिषेक ने पत्नी को फोन किया और कहा, “मेरा एक्सीडेंट हो गया है.” उसके बाद से उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था. परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

सीसीटीवी में अकेले जाते दिखा अभिषेक

पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसमें अभिषेक रात 10:48 बजे अकेले स्कूटी से जाते हुए नजर आ रहे हैं. फुटेज देखकर पुलिस ने अंदेशा जताया है कि वो नशे में हो सकते हैं, क्योंकि उनका संतुलन ठीक नहीं दिख रहा है.

पुलिस सभी पहलुओं पर कर रही जांच

अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अभिषेक की मौत आत्महत्या थी, हादसा था या किसी साजिश का हिस्सा. चप्पल और स्कूटी का खेत में होना, और फिर कुएं से शव मिलना – इस पूरी घटना को रहस्यमयी बना देता है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम से भी मदद ली जा रही है.

स्थानीय लोगों में दहशत

घटना के बाद इलाके में चिंता और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उस खेत में पहले भी संदिग्ध गतिविधियां देखी गई हैं. दूसरी तरफ, अभिषेक के परिजन सदमे में हैं और उन्होंने किसी साजिश की आशंका जताई है.

calender
15 July 2025, 11:39 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag