score Card

डांडिया नाइट की वो रात... जानें हर्ष राज हत्याकांड की पूरी कहानी

Harsh Raj Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में  लॉ के छात्र हर्ष राज की हत्या के आरोपी, सजिशकर्ता  को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Harsh Raj Murder Case: बिहार की राजधानी पटना में  लॉ के छात्र हर्ष राज की हत्या के आरोपी, सजिशकर्ता  को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान चंदन यादव के रूप में हुई है. जो पटना कॉलेज में बीए फाइनल ईयर का छात्र है. पुलिस ने इसे बिहटा से धर-दबोचा. बता दें कि, कैंपस से परीक्षा देकर निकल रहे छात्र की 8 नकाबपोश बदमाशों ने पीट पीट कर हत्या कर दी थी. वहीं आज इस हत्याकांड को लेकर छात्रों ने पटना के गांधी मैदान के पास मौजूद कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान पुलिस ने बलप्रयोग कर छात्रों को खदेड़ दिया. हत्या के आरोपी अन्य आरोपी अब तक फरार हैं.

पुरानी रंजिश के चलते की हत्या 

इस दौरान पुलिस की तरफ से की गई पूछताछ में  चंदन ने डांडिया नाइट के दौरान हुई मारपीट की वजह इस इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.  बिहार के वैशाली जिले के लालगंज के रहने वाला छात्र हर्ष राज सोमवार को पटना के लॉ कॉलेज में परीक्षा देकर बाहर निकलने के बाद जैसे वह अपनी बाइक की ओर गया, वहां खड़े हत्यारों ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी.  हर्ष के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार किए गए, जिससे उसकी मौत हो गई. वहां खड़े लोगों ने उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की.  

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल हर्ष राज ने पटना के मिलर हाई स्कूल में डांडिया नाइट का आयोजन कराया था. इसमें पटना यूनिवर्सिटी के कई छात्र और छात्रा शामिल हुए थे.  इसी कार्यक्रम में पटेल और जैक्सन हॉस्टल के छात्रों का हर्ष राज के बाउंसर के साथ विवाद और मारपीट हो गई थी.  इसमें एक छात्र का सिर भी फट गया था.  आरोपी चंदन ने इसी रंजिश में हर्ष राज की हत्या की है.

calender
28 May 2024, 07:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag