हिमाचल प्रदेश बाढ़ में माता-पिता समेत बह गया पूरा परिवार, 11 महीने की मासूम जिंदा बची

हिमाचल प्रदेश बाढ़ पिता का शव मिल गया है, मां और दादी के शवों की तलाश जारी है. 30 जून और 1 जुलाई को भारी बारिश के कारण आई आपदा ने कई लोगों की जान ले ली और कई बेघर हो गए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ ने एक बार फिर प्रकृति के क्रूर रूप को सामने ला दिया। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ ने कई परिवारों को तबाह कर दिया है, जिसमें एक परिवार के सभी सदस्य बह गए, लेकिन चमत्कारिक रूप से उनकी 11 महीने की मासूम बब्ची जिंदा बच गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक फैला दिया है। हिमाचल में तेज बारिश के चलते नदियों और नालों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल राहत कार्यों में जुटे हैं, लेकिन इस मासूम के जीवित बचने की कहानी ने सभी को भावुक कर दिया। 

बाढ़ ने छीना परिवार का सहारा

हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में एक सामान्य दिन अचानक तबाही में बदल गया, जब तेज बारिश के बाद नदी में उफान आया। इस परिवार, जिसमें माता-पिता और उनकी छोटी बच्ची शामिल थे, का घर नदी के किनारे बसा था। अचानक आए सैलाब ने उनके घर को अपनी चपेट में ले लिया। वहा मौजूद लोगो के अनुसार, “पलक झपकते ही सब कुछ खत्म हो गया। पानी इतनी तेजी से आया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।”

11 महीने की मासूम और प्रशासन का योगदान

जब बचाव दल मौके पर पहुंचा, तो तबाही का मंजर देखकर सभी स्तब्ध रह गए। मलबे और पानी के बीच कहीं कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी। बच्ची घर में सो रही थी. देखते ही देखते पानी का बढाव बढ़ गया और माता- पिता और दादी पानी में बह गए, जिसके बाद इस मासूम को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल ठीक बताई जा रही है। बचाव कार्यों में स्थानीय लोग और प्रशासन ने दिन-रात एक कर दिया है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, और प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। “हर संभव मदद कर किया जा रहा हैं।

चुनौतियां और राहत कार्य

बाढ़ के कारण सड़कें और संचार साधन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। कई गांवों का संपर्क मुख्य क्षेत्रों से कट गया है। फिर भी, एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। “हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी, लेकिन अभी बहुत काम बाकी है,” एक एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया।

calender
06 July 2025, 02:19 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag