score Card

लद्दाख में किरण रिजिजू के काफिले से आगे चल रहा वाहन नदी में जा गिरा, आगे क्या हुआ... देखें

लद्दाख के द्रास मार्ग पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के काफिले के सामने एक वाहन नदी में गिर गया, लेकिन समय पर पहुंचने से दोनों लोग सुरक्षित बचाए गए. मंत्री ने सोनमर्ग यात्रा के यादगार पल साझा किए और कश्मीर की सुरम्य वादियों में स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी और विकास की सराहना की.

Kiren Rijiju: लद्दाख के द्रास मार्ग पर मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के काफिले के ठीक सामने एक वाहन अचानक नदी में गिर गया. मंत्री ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए बताया कि उनका काफिला संयोग से समय पर पहुंचा, जिससे वाहन में फंसे दोनों लोग सुरक्षित बचाए गए. ये घटना लद्दाख के द्रास मार्ग पर हुई, जहां मंत्री अपने दौरे पर जा रहे थे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में फंसे वाहन के ऊपर दो व्यक्ति खड़े हैं और सुरक्षा कर्मी उन्हें बचाने में जुटे हैं. मंत्री के साथ मौजूद सुरक्षा बल और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग करते नजर आए.

दुर्घटना के दौरान सुरक्षित बचाव

किरन रिजिजू ने X (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- लद्दाख में द्रास पहुंचने से पहले, हमारे काफिले के ठीक आगे एक वाहन नदी में गिर गया. सौभाग्य से, हम समय पर पहुंच गए और दोनों लोग बच गए. वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि वाहन में फंसे लोग सुरक्षित स्थान तक पहुंचाए गए और आसपास के लोग राहत भरी सांस लेने लगे.

सोनमर्ग में यादगार पल

इसके पहले, किरन रिजिजू ने कश्मीर के सोनमर्ग से अपने यात्रा के यादगार पलों की वीडियो साझा की थी. वीडियो में मंत्री प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते, घोड़े की सवारी करते और अपने मार्गदर्शक के साथ चाय पीते नजर आए. उन्होंने लिखा कि गांदरबल और कारगिल दोनों प्रशासनों का आभारी हूं. वरिष्ठ गाइड मोहम्मद सिद्दीक मीर और सोनमर्ग के अन्य मित्रों का भी शानदार साथ देने के लिए धन्यवाद! असली विकास अब हो रहा है. कश्मीर के आम लोग बहुत अच्छे मेजबान हैं और वे दुश्मनों द्वारा की जा रही हिंसा के सख्त खिलाफ हैं. 

कश्मीर की सुरम्य वादियों का आनंद

वीडियो में खूबसूरत बैकग्राउंड संगीत के साथ कश्मीर की सुरम्य वादियों को दिखाया गया. मंत्री किरन रिजिजू ने इस यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी और क्षेत्र में हो रहे विकास की सराहना की.

calender
26 August 2025, 06:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag